बीकानेर abhayindia.com नागौर पुलिस के गिरफ्त में आई हाइवे पर ट्रक लूट करने वाली अंतर्राज्यीय गैंग के तार बीकानेर से जुड़े हुए है, खबर है गैंग के अपराधी लूट का माल बीकानेर में छुपाते थे और बीकानेर को इन्होंने छुपने का ठिकाना बना रखा था।
पुलिस के अनुसार भरतपुर जिले के कामां तहसील क्षेत्र के मूंगस्का गांव निवासी ताहिर मेव इस अंतर्राज्यीय गैंग का मुख्य सरगना है, जो अव्वल दर्जे का वाहन चोर, लूट करने व ट्रक छीनने का आदि है तथा जिसके खिलाफ राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश के विभिन्न थानों में मारपीट, फायरिंग, हत्या, चोरी, नकबजनी, लूट, डकैती के 30 से अधिक मामले दर्ज हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गैंग के अपराधियों ने विगत 25 सितम्बर के नागौर के सुरपालिया थाना इलाके में हाईवे पर गुजरात की एक नामी सोयाबीन कंपनी के कंटेनर को लूट लिया था, कंटेनर में सोयाबीन तेल के 1700 टिन थे, लूट के बाद गैंग के अपराधी यह कंटेनर बीकानेर की रामपुरा बाईपास ले आये, जहां इन्होने सोयाबीन के 1700 टिन रामपुरा बस्ती निवासी राजकुमार माली के गोदाम छुपा दिये।
बीकानेर क्राइम : पुलिस के हत्थे चढा दो साल से फरार वांछित
सीडीआर लोकेशन के आधार पर सुरपालिया पुलिस ने कंटनेर का पता लगा लिया और रामपुरा बाइपास बीकानेर में राजकुमार माली के गोदाम में आरोपियों द्वारा खाली किए गए सोयाबीन तेल के 1698 टिन बरामद लिये। गैंग के अपराधियों में प्रतापगढ़ जिले (यूपी) के मुबारकपुर निवासी अब्दुल मतीन खान उर्फ नदीम (28) पुत्र अब्दुल लतीफ खान व प्रतापगढ़ जिले (यूपी) के तिवारीपुर निवासी गुलसाद अहमद उर्फ बब्बू (28) पुत्र अब्दुल रहुफ कुरैशी भी शामिल है।