Monday, December 23, 2024
Hometrendingगहलोत सरकार को घेरने के लिए 15 को जयपुर में जुटेंगे भाजपा...

गहलोत सरकार को घेरने के लिए 15 को जयपुर में जुटेंगे भाजपा के 2 लाख कार्यकर्त्‍ता

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com प्रदेश की गहलोत सरकार को घेरने के लिए भाजपा ने नवंबर और दिसंबर में जिलों से लेकर राज्य स्तर तक बड़े आंदोलन करने की रणनीति बनाई है। इसी क्रम में 15 दिसंबर को भाजपा जयपुर में राज्य स्तरीय विरोध-प्रदर्शन करेगी। इस प्रदर्शन में करीब दो लाख कार्यकर्ताओं को जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। इससे पहले 25 से 30 नवंबर के मध्य जिलों में अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किए जाएंगे। जिलों में होने वाले प्रदर्शन कार्यक्रमों में 10 हजार कार्यकर्ता जुटाने का लक्ष्य रखा गया है।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि अब तक कोरोना महामारी की गाइडलाइन के कारण कोई बड़े आंदोलन नहीं किए जा सके थे, लेकिन अब गहलोत सरकार के खिलाफ उपखंड से लेकर राज्य स्तर तक आंदोलन होंगे। उन्होंने कहा कि दलित और महिला उत्पीड़न के साथ ही बेरोजगारी, किसान कर्ज माफी बेरोजगारी भत्ते, हत्या और माब लिंचिंग सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर कांग्रेस सरकार को घेरा जाएगा।

आपको बता दें कि रविवार को जयपुर स्थित प्रदेश मुख्यालय में आयोजित भाजपा के प्रदेश पदाधिकारियों व जिला प्रभारियों की बैठक में संगठन को सक्रिय करने के साथ ही गहलोत सरकार के खिलाफ आंदोलन की रूपरेखा तय की गई। बैठक में प्रदेशाध्‍यक्ष ने कहा कि जो पार्टी पदाधिकारी सक्रिय नहीं हैं, उन्हें पदों से हटाकर काम करने वाले नेताओं को संगठन में जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। भाजपा ने गहलोत सरकार के खिलाफ ब्लैक पेपर भी जारी किया। इस ब्लैक पेपर में विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरा गया है। यह ब्लैक पेपर वल्लभनगर और धरियावद विधानसभा क्षेत्रों में वितरित किए जाएंगे। इन दोनों विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव हो रहे हैं।

मौसमी बीमारियों की रोकथाम में भी सहायता करेंगे कोविड स्वास्थ्य सहायक

जयपुर Abhayindia.com प्रदेश में नियोजित किए गए कोविड हैल्थ कंसल्टेंट एवं कोविड स्वास्थ्य सहायकों की सेवाएं डेंगू, स्क्रबटायफस, मलेरिया एवं अन्य मौसमी बीमारियों की रोकथाम में भी ली जाएंगी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री अखिल अरोड़ा ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। आदेशानुसार डेंगू, स्क्रबटायफस, मलेरिया एवं अन्य मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए संचालित किए जा रहे डोर टू डोर सर्वे, एन्टीलार्वा गतिविधियों और आई.ई.सी. गतिविधियों में रोगी भार के अनुरूप विभिन्न चिकित्सालयों में इनकी सेवाओं का उपयोग किया जा सकेगा। साथ ही, सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कोविड टीकाकरण में भी कोविड हैल्थ कंसल्टेंट एवं कोविड स्वास्थ्य सहायकों की सेवाओं को आवश्यकतानुसार लिया जाना सुनिश्चित करेंगे।

उल्लेखनीय है कि राज्य के सभी जिलों में कोविड हैल्थ कंसल्टेंट एवं कोविड स्वास्थ्य सहायकों का नियोजन किया गया है। इन सहायकों को असंचारी रोगों (एनसीडी) से संबंधित सर्वे एवं डोर टू डोर दवा वितरण के लिए भी कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं।

राजस्‍थान : बुल्टी गैंग गिरफ्त में, ट्रेक्टर और 9 मोटरसाइकिल बरामद

राजस्‍थान की सियासत :  30 अक्‍टूबर के बाद होगा ये बड़ा काम, पहले होंगे इस्‍तीफे, बाद में…!

दस करोड़ की जमीन हथियाने के मामले की गहरी हैं जड़ें, कई और पुलिसकर्मी भी नपेंगे, प्रीति चंद्रा के भाई…

भ्रष्‍टाचार की शिकायतों से घिरे आईएएस पवन को बीकानेर लगाया, सौरभ को हटाकर कानाराम को लगाया शिक्षा निदेशक

राजस्‍थान पटवार भर्ती परीक्षा के लिए गाइडलाइन जारी, अबकी बार सख्‍ती से…

बीकानेर के नए एसपी होंगे योगेश यादव, राजस्‍थान के कई जिलों में रह चुके…

बीकानेर में 10 करोड़ की जमीन हथियाने का आरोप, सीआई सहित तीन जनों के खिलाफ केस दर्ज, एसपी के भाई…

विधायक की पुत्री का वीडियो वायरल करने के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार

बीकानेर : यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेनों में लगाए अस्थायी कोच…

रोडवेज : मृतक आश्रितों को मिली नौकरी, प्रबंधन ने जारी किए आदेश…

पासपोर्ट के लिए पुलिस सत्यापन अब एक सप्ताह में होगा, पुलिस थानों को एम-पासपोर्ट एप से जोड़ा

बीकानेर में अस्‍पताल के आगे से भाजपा नेता की बाइक चोरी, चोरों का बन गया पसंदीदा ठिकाना…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular