Monday, April 29, 2024
Hometrendingबीकानेर : यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेनों में लगाए अस्थायी कोच...

बीकानेर : यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेनों में लगाए अस्थायी कोच…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेरAbhayindia.com त्योहारी सीजन में रेलवे ने कई ट्रेनों में अस्थायी कोच की बढ़ोत्तरी की है। ताकि यात्रियों को राहत मिल सके। वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक अनिल रैना के अनुसार 08 स्पेशल ट्रेनों में कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।

इन ट्रेनों में लगाए कोच…

ट्रेन संख्या 02487/02488, बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर स्पेशल में बीकानेर से 26 अक्टूबर से 30 नवंबर तक एवं दिल्ली सराय रोहिल्ला से 28 अक्टूबर से 02 दिसंबर तक 01 फस्ट मय सैकण्ड एसी कोच, बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर स्पेशल में बीकानेर से 14 अक्टूबर से 30 नवंबर तक एवं दिल्ली सराय रोहिल्ला से 16 अक्टूबर से 02 दिसंबर तक 01 द्वितीय शयनयान कोच,ट्रेन संख्या 04707/04708, बीकानेर-दादर स्पेशल में बीकानेर से 14 अक्टूबर से 30 नवंबर तक एवं दादर से 15 अक्टूबर से 01 दिसंबर तक 01 द्वितीय शयनयान कोच की अस्थायी बढ़ोतरी की गई है।

अन्य मंडलों की ट्रेनों में लगाए कोच…

उत्तर पश्चिमी रेलवे के अन्य मंडलों मे भी कोच लगाए गए हैं। इसमें ट्रेन संख्या 02993/ 02994, दिल्ली सराय रोहिल्ला-उदयपुर में दिल् ्रली सराय रोहिल्ला से 26 अक्टूबर से 30 नवंबर तक तथा उदयपुर से 27 अक्टूबर से 01 दिसंबर तक 01 फस्र्ट मय सैकण्ड एसी कोच, ट्रेन संख्या 02993/02994, दिल्ली सराय रोहिल्ला-उदयपुर ट्रेन में दिल्ली सराय रोहिल्ला से 14 अक्टूबर से 30 नवंबर तक एवं उदयपुर से 15 अक्टूबर से 01 दिसंबर तक 01 द्वितीय शयनयान कोच की ट्रेन संख्या 02990/ 02989, अजमेर- दादर- स्पेशल में अजमेर से 17 से 28 नवंबर तक एवं दादर से 18 से 29 नवंबर तक 01 थर्ड एसी इकोनोमी श्रेणी कोच, ट्रेन संख्या 04817/04818, भगत की कोठी-दादर भगत की कोठी स्पेशल ट्रेन में भगत की कोठी से 14 अक्टूबर से 29 नवंबर तक एवं दादर से 15 अक्टूबर से 30 नवंबर तक 01 थर्ड एसी व 01 द्वितीय शयनयान कोच, ट्रेन संख्या 04806/04805, बाड़मेर-यशवन्तपुर में बाड़मेर से 14 अक्टूबर से 25 नवंबर तक एवं यशवन्तपुर से 18 अक्टूबर से 29 नवंबर तक 01 थर्ड एसी श्रेणी कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular