Sunday, April 28, 2024
Hometrendingबीजेपी के 12 सांसदों को खाली करने होंगे बंगले, नोटिस जारी

बीजेपी के 12 सांसदों को खाली करने होंगे बंगले, नोटिस जारी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

नई दिल्‍ली Abhayindia.com देश के पांच राज्‍यों में हाल में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी के 12 सांसदों को जीत मिली थी। इन सांसदों ने जीत के बाद सांसदी से इस्‍तीफे भी दे दिए है। इसके साथ ही दिल्‍ली स्थित उनके सरकारी घरों को खाली करने का नोटिस जारी कर दिया गया है।

आपको बता दें कि भाजपा सांसद सी. आर. पाटिल की अध्यक्षता वाली लोकसभा की आवास समिति ने पूर्व केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल और पूर्व केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह सहित सभी इस्तीफा देने वाले सभी सांसदों को नियमों के मुताबिक दिल्ली के सरकारी घरों को खाली करने का नोटिस दे दिया है। इन मंत्रियों के अलावा संसद सदस्यता से इस्तीफा देने वाले राव उदय प्रताप, राकेश सिंह, रीति पाठक, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, दीया कुमारी, महंत बालकनाथ, अरुण साव और गोमती साय को भी सरकारी आवास खाली करने का नोटिस दिया गया है। नियमों के अनुसार, इन्हें आवास समिति ने 30 दिन के भीतर सरकारी आवास खाली करने का नोटिस दिया है।

आपको यह भी बता दें कि राजस्थान, एमपी, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने अपने 4 केंद्रीय मंत्रियों समेत 21 सांसदों को चुनाव मैदान में उतारा था। इनमें से 12 सांसदों को जीत मिली थी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular