Monday, May 6, 2024
Hometrendingआरएसवी में विश्व हिंदी दिवस का आयोजन, गुरुजनों ने सुनाई कविताएं

आरएसवी में विश्व हिंदी दिवस का आयोजन, गुरुजनों ने सुनाई कविताएं

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Bikaner. Abhayindia.com विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर आरएसवी में हिंदी दिवस का आयोजन किया गया। विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने बड़े उत्साह के साथ इस आयोजन में अपनी उपस्थिति एवं सहभागिता प्रदान कर सराहना प्राप्त की। सर्वप्रथम नीता गोस्वामी ने हिंदी दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। विद्यालय के शिक्षकों ने स्वरचित एवं प्रसिद्ध हिंदी कवियों की रचनाएं भी प्रस्तुत कर मंत्र-मुग्ध किया। मोना सक्सेना एवं महिमा शर्मा ने अपनी मधुर आवाज में मनमोहक गीत की प्रस्तुति से तालियां बटोरी।

सोनल सक्सेना, अमनदीप कौर, भावना मल्होत्रा, पिंकी खैरीवाल, अजीता उपाध्याय ने “हिंदी है हमारी भाषा” पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। अंजू कश्यप, शकुंतला गहलोत, लाड कंवर, कोमल आचार्य, रीना, फरजाना बागवान, भावना मल्होत्रा पिंकी खैरीवाल, आवृत्ति नेगी एवं पूजा मूंदड़ा ने भी अपनी कविताओं को उपस्थित दर्शकों के समक्ष आकर्षक रूप से प्रस्तुत किया। कवियत्री ऋतु शर्मा ने हिंदी भाषा के महत्व को अपने ही अंदाज में प्रकट किया। उपस्थित शिक्षकों से अनुरोध किया कि विद्यार्थियों के मन में हिंदी लिखने के प्रति जो भय उत्पन्न हो रहा है उसे दूर करें। कार्यक्रम का सफल संचालन प्राइमरी विंग संयोजिका श्वेता दाधीच ने किया।

आरएसवी ग्रुप ऑफ स्कूल्स के सीएमडी सुभाष स्वामी ने भी हिंदी दिवस पर अपनी शुभकामनाएं प्रदान करते हुए सभी से अनुरोध किया कि अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में भी हिंदी को उतना ही महत्व मिलना चाहिए तथा हमें अपनी राष्ट्रभाषा के गौरव को बनाए रखने में अपना पूर्ण योगदान प्रदान करना चाहिए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular