Monday, May 6, 2024
Hometrendingमंत्री बने सुमित गोदारा को 13 साल लग गए कद्दावर बनने में,...

मंत्री बने सुमित गोदारा को 13 साल लग गए कद्दावर बनने में, जानें- राजनीतिक सफर…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Bikaner. Abhayindia.com बीकानेर की लूणकरणसर विधानसभा सीट से दूसरी बार भाजपा के टिकट से विधायक बने सुमित गोदारा की गिनती अब कद्दावर नेताओं में होने लगी है। भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री को ओहदा मिलने के बाद गोदारा के कंधों पर कई जिम्‍मेदारियां भी आ गई है। बीते करीब 13 साल से राजनीति में सक्रिय सुमित गोदारा संघर्षशील और विकासशील व्यक्तित्व के धनी माने जाते हैं। माना जा रहा है कि कैबिनेट मंत्री बनने के बाद गोदारा प्रशासन और संगठन में नई छाप छोड़ेंगे। गोदारा राजस्‍थान विधानसभा में बीकानेर क्षेत्र के मुद्दे मुखरता के साथ उठाने में माहिर माने जाते हैं।

यहां जानते हैं गोदारा का राजनीतिक सफर

आपको बता दें कि स्‍नातकोत्‍तर तक की शिक्षा ग्रहण करने के बाद सुमित गोदारा दवा कारोबार से जुड गये और साल 2010 के बाद सक्रिय राजनीति में हिस्सा लेना शुरू किया। भाजपा के जिला महामंत्री के रूप में संगठन का काम किया। सात 2013 के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने टिकट दी लेकिन चुनाव हार गए। संघर्षशील चेहरा होने के कारण भाजपा ने साल 2018 ने उन्हें एक बार फिर लूणकरणसर विधानसभा सीट से मैदान में उतारा। उन्होंने कांग्रेस के पूर्व मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल को हराया। पहली बार विधायक बने और इसके बाद सुमित गोदारा ने पीछे मुडक़र नहीं देखा। वो राजनीति में लगातार सफल होते जा रहे हैं। इस बार के चुनावों में चतुष्कोणीय मुकाबले में फंसी लूणकरणसर सीट पर भाजपा का कब्‍जा कायम रखने के कारण उन्हे सीधे केबिनेट मंत्री का पद मिला है।

क्रिकेट और फिल्मों के शौकीन है गोदारा

निजी जिंदगी में थोड़े शर्मिले स्वभाव के माने जाने वाले सुमित गोदारा दिखावटीपन से हमेशा दूर रहे हैं। अपने परिवार, समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ आत्मीय लगाव रखने वाले सुमित गोदारा क्रिकेट और हिन्दी फिल्मों के भी खासे शौकिन है। फुर्सत के क्षणों में मौका मिलने पर क्रिकेट की पिच पर अपना जौहर दिखाने के साथ दोस्तों की मंडली के साथ बैठकर फिल्म देखना उनके शौक में शामिल है। खुद भले ही सक्रिय राजनीति करते हों, लेकिन घर परिवार और दोस्तों के साथ राजनीति पर ज्यादा बातचीत नहीं करते।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular