Saturday, May 18, 2024
Hometrendingइंग्लिश मीडिया स्‍कूलों को हिंदी मीडियम में बदलने की कवायद से पहले...

इंग्लिश मीडिया स्‍कूलों को हिंदी मीडियम में बदलने की कवायद से पहले मचा घमासान, गहलोत ने बोला हमला

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com प्रदेश में पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार के कार्यकाल में खोली गई करीब दो हजार महात्‍मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों को हिंदी मीडियम में बदले जाने की कवायद से पहले ही घमासान मच गया है। पूर्व मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने इसे लेकर भजनलाल सरकार पर बड़ा हमला बोल दिया है।

गहलोत सोशल मीडिया एक्‍स पर कहा है कि ऐसा करना बेतुका और गरीब एवं मध्यम वर्ग विरोधी है। इस पर पुनर्विचार किया जाना चाहिए। उन्‍होंने कहा कि गरीब और मध्यम आय वर्ग के बच्चों को अंग्रेजी शिक्षा देने के उद्देश्य से हमारी सरकार ने महात्मा गांधी अंग्रेजी मीडियम स्कूल शुरू किए थे। यदि इन स्कूलों में सुधार की आवश्यकता थी तो वर्तमान सरकार इसमें आवश्यक सुधार करती परन्तु अंग्रेजी माध्यम स्कूलों को पुन: हिन्दी माध्यम करना बेतुका एवं गरीब व मध्यम वर्ग के विरोध में लगता है।

गहलोत ने एक्‍स पर लिखा, “हिन्दी तो हम सभी की मातृभाषा है ही परन्तु अंग्रेजी माध्यम बच्चों को रोजगार के नए अवसर देता है। हमारी सरकार ने स्थानीय निवासियों एवं जनप्रतिनिधियों की मांग पर ही अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खोले थे और इनसे एक अच्छा माहौल तैयार हुआ था। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को इस फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए।”

आपको बता दें कि प्रदेश में करीब दो हजार महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों को सरकार हिंदी मीडियम में बदलने की कवायद चल रही है। इस मामले में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा है कि राजस्थान में महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल की जरूरत को लेकर सरकार के स्तर पर रिव्यू किया जा रहा है। इसके बाद ही स्कूल चलेंगे या बंद होंगे। इस पर कोई फैसला होगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular