Sunday, May 19, 2024
Hometrendingभाजपा विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज, बोले- यह मेरे खिलाफ साजिश है...

भाजपा विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज, बोले- यह मेरे खिलाफ साजिश है…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जोधपुर Abhayindia.com लोकसभा चुनाव-2024 के मतदान के दौरान सीमा सुरक्षा बल के जवान को धमकाने व अनुचित दबाव डालने के आरोप में चामूं थाने में भाजपा विधायक बाबूसिंह राठौड़ के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

पुलिस के अनुसार, 26 अप्रेल को नाथड़ाऊ गांव के मतदान केन्द्र पर शेरगढ़ से विधायक बाबू सिंह कुछ ग्रामीणों के साथ घुसे थे। पीठासीन अधिकारी बालू सिंह खींची को धमकाने का आरोप है। वहां तैनात सीमा सुरक्षा बल के एसआई यूपी निवासी विकास कुमार ने विधायक के खिलाफ लिखित शिकायत दी थी। वहीं, एक महिला ने सीसुब के सुरक्षाकर्मी के खिलाफ परस्पर विरोधी मामला दर्ज कराया है। उसने मतदान के लिए जाने के दौरान सुरक्षाकर्मी पर अभद्र शब्दों का प्रयोग करने व लज्जा भंग करने के प्रयास का आरोप लगाया है।

जोधपुर (ग्रामीण) पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव के अनुसार, शेरगढ़ विधायक बाबूसिंह के खिलाफ सीमा सुरक्षा बल के उप निरीक्षक ने एफआईआर दर्ज करवाई है। इसके बाद एक महिला ने भी परस्पर विरोधी मामला दर्ज कराया है। इधर, विधायक बाबूसिंह राठौड़ ने कहा कि मेरे व्यवहार से किसी को ठेस पहुंची हो तो क्षमा प्रार्थी हूं। इतने दिन शांति थी, अब अचानक एफआईआर दर्ज हुई है। यह मेरे खिलाफ राजनीतिक साजिश है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular