Saturday, May 18, 2024
Hometrendingनीट-यूजी 2024 परीक्षा पांच को, 24 लाख से अधिक परीक्षार्थी होंगे शामिल,...

नीट-यूजी 2024 परीक्षा पांच को, 24 लाख से अधिक परीक्षार्थी होंगे शामिल, जानें- ये जरूरी बातें…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नेशनल इलेजिब्लिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट-यूजी 2024) पांच मई को आयोजित कराई जा रही है। यह परीक्षा पूर्णतया पेन एण्ड पेपर मोड पर होगी। नीट परीक्षा में 2.10 लाख सीटों के लिए 24 लाख से अधिक परीक्षार्थी भाग लेंगे। इस परीक्षा के इतिहास में पहली बार इतनी बड़ी संख्‍या में परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं।

परीक्षा समन्वयक के अनुसार परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थी का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, बायोमेट्रिक उपस्थिति, थर्मल स्कैनिंग और फ्रिस्किंग से संबंधित कार्य सुबह 11 बजे से शुरू होगा। इसके साथ ही परीक्षार्थियों का प्रवेश शुरू हो जाएगा। जो 1.30 बजे तक जारी रहेगा। इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

अभ्यर्थी को एडमिट कार्ड के निर्धारित स्थान पर एक पासपोर्ट साइज फोटो चिपकाना होगा। परीक्षा केंद्र पर एक अतिरिक्त फोटो व ओरिजिनल आईडी भी साथ ले जाना होगा। जो पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, पासपोर्ट व आधार कार्ड हो सकते हैं। एडमिट कार्ड व आईडी के अलावा अभ्यर्थी केवल पानी की पारदर्शी बोतल साथ ले जा सकेंगे। किसी भी प्रकार का स्टेशनरी आइटम, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, उपकरण, एटीएम, डेबिट कार्ड, घड़ी, कैमरा, पर्स परीक्षा केंद्र पर प्रतिबंधित रहेगा। ड्रेस कोड का ध्यान रखें। परीक्षार्थी लाइट कलर ड्रेस जैसे ट्राउजर्स या पैंट, हाफ शर्ट या टी-शर्ट पहन सकते हैं। फुल शर्ट की अनुमति नहीं है। छात्राएं सलवार कुर्ता, लेगिंग, पैंट या ट्राउजर, टी-शर्ट और कुर्ती पहन सकते हैं। इन कपड़ों में मेटल के बटन पर सख्त रोक है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular