Monday, April 7, 2025
Hometrendingराजस्थान में कई जगह आंधी और लू की चेतावनी, बीकानेर में ....

राजस्थान में कई जगह आंधी और लू की चेतावनी, बीकानेर में ….

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर abhayindia.com आगामी 24 घंटे में मौसम विभाग ने राजस्थान के कई हिस्सों में लू और धूल भरी आंधी चलने की चेतावनी दी है। विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में राजस्थान के कई स्थानों पर हल्की और मध्यम बारिश दर्ज की गई। सबसे ज्यादा डूंगरपुर के धामबोला में 36 मिमी व बाड़मेर के छोटन में 38 मिलीमीटर बारिश हुई। इसके अलावा अजमेर और गंगानगर जिले के अनेक स्थानों पर बारिश हुई।

विभाग का कहना है कि रविवार को चुरू में लू चल सकती है जबकि अलवर, अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, डूंगरपुर, झालावाड़, जयपुर, कोटा, सवाईमाधोपुर, टोंक, राजसमंद, प्रतापगढ़, सिरोही, उदयपुर तथा बाड़मेर जिले में तेज हवाओं चलने की संभावना है। वहीं बीकानेर, हनुमानगढ़, गंगानगर और जोधपुर में धूल भरी आंधी आ सकती है।

बीकानेर में 9 केस, एक मेडिसिन विभाग का रेजीडेंट डॉक्‍टर और सीएमएचओ पहुंचे कसाईबारी..

विभाग के अनुसार शनिवार को दिन का अधिकतम तापमान चुरू में 43.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा जैसलमेर में यह 43.0 डिग्री, बीकानेर में 42.4 डिग्री, कोटा में 41.8 डिग्री, गंगानगर में 40.3 डिग्री, अजमेर में 40 डिग्री, जयपुर में 39.4 डिग्री, बाड़मेर में 39.2 डिग्री और जोधपुर में 37.6 डिग्री दर्ज किया गया।

बीकानेर में 14 जून को इन क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित

बीकानेर में 9 केस, एक मेडिसिन विभाग का रेजीडेंट डॉक्‍टर और सीएमएचओ पहुंचे कसाईबारी..

बीकानेर : ‘काम मांगो’ अभियान के तहत नाल में आयोजित हुआ कार्यक्रम

बीकानेर : आजीवन कारावास की सजा का बंदी जेल से फरार

राजस्‍थान में गर्माई सियासत, फोन कॉल के बाद अचानक दिल्‍ली रवाना हुए पायलट…

पेट्रोल-डीजल के दामों में बढोतरी के विरोध में उतरी कांग्रेस

बीकानेर में अपराधियों से आहत शराब कारोबारियों ने दी ठेके बंद रखने की चेतावनी

जासूसी मामले में विकास और चिमनलाल का नेटवर्क भेद रही खुफिया एजेंसियां

कैलाश खेऱ, अनु मलिक, शंकर महादेवन और निकिता के गाए गीत को बीकानेर के आसिफ ने संगीत से सजाया

कार्मिकों और नेताओं के बीच चल रहा एफआईआर का “खेल”, अब पार्षदपति ने कार्मिक के खिलाफ कराया केस

बीकानेर : धामू भवन मेडिकल स्टोर से पारीक रेडियो सेन्टर जेल रोड तक क्षेत्र में हटा कर्फ्यू

बीकानेर : कोरोना योद्धा सीएमएचओ डॉ. मीणा का सम्मान

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular