Monday, May 6, 2024
Hometrendingकार्मिकों और नेताओं के बीच चल रहा एफआईआर का “खेल”, अब पार्षदपति ने कार्मिक...

कार्मिकों और नेताओं के बीच चल रहा एफआईआर का “खेल”, अब पार्षदपति ने कार्मिक के खिलाफ कराया केस

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com बीकानेर नगर निगम के कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। दोनों पक्षों  की ओर से एफआईआर दर्ज कराने का सिलसिला भी जारी है। ताजा घटनाक्रम के अनुसार, भाजपा के एक पार्षद पति ने नगर निगम के कर्मचारी जावेद कोहरी के खिलाफ जाति सूचक गालियां निकालने और अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए सदर पुलिस थाने में केस दर्ज कराया गया है।

पुलिस ने बताया कि भाजपा पार्षद मनोहरी देवी चायल के पति श्याम चायल ने आरोप लगाया है कि गत आठ जून को नगर निगम प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में शामिल मेरी पार्षद पत्‍नी के साथ गया हुआ था। इस दौरान नगर निगम कर्मचारी जावेद कोहरी ने मुझे अपने कमरे में बुलाया और जाति सूचक गालिया निकालते हुए गला पकड़ लिया। तभी वहां मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर मुझे छुड़ाया। इस मामले की जांच सीओ सदर पवन सिंह भदौरिया को सौंपी गई है।

बीकानेर : धापू भवन मेडिकल स्टोर से पारीक रेडियो सेन्टर जेल रोड तक क्षेत्र में हटा कर्फ्यू

आपको बता दें कि इससे पहले नगर निगम कर्मचारी जावेद कोहरी ने भी आठ जून को नगर निगम में धरना प्रदर्शन कर रहे भाजपा पार्षदों में शामिल महापौर पति विक्रम सिंह और उनके सहयोगी पार्षदों के खिलाफ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया गया था। इस घटना से पहले नगर निगम के राजस्‍व अधिकारी जगमोहन हर्ष ने भी विक्रम सिंह सहित अन्‍य के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था।

बीकानेर : कोरोना योद्धा सीएमएचओ डॉ. मीणा का सम्मान

सीएम गहलोत पर कानूनी कार्रवाई करने का मन बना रही भाजपा!

बर्फ सी जम गई संवेदना? पीबीएम के सिस्‍टम पर उठ रहे सवाल…

राजस्‍थान में कोरोना : आज सुबह 118 नए केस, कहां-कितने आए केस? देखें…

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular