Sunday, May 19, 2024
Hometrendingबीकानेर में अपराधियों से आहत शराब कारोबारियों ने दी ठेके बंद रखने...

बीकानेर में अपराधियों से आहत शराब कारोबारियों ने दी ठेके बंद रखने की चेतावनी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com जिले में शराब ठेको पर हो रही लूटपाट और हमलेबाजी की वारदातों से आहत बीकानेर के शराब कारोबारियों ने शनिवार को रैंज पुलिस महानिरीक्षक जोस मोहन को ज्ञापन देकर अपराधी तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की।

ज्ञापन देने पहुंचे शराब कारोबारियेां ने रैंज पुलिस महानिरीक्षक को बताया कि बीकानेर में बेलगाम अपराधी शराब ठेकों में आये दिन लूट और हमले कर रहे है। इन अपराधियों ने शुक्रवार की रात भी जय नारायण व्यास कॉलोनी के हेमू सर्किल पर स्थित अंग्रेजी शराब ठेके पर भी नामी अपराधी भवानी सिंह उर्फ हड्डी, अजय सिंह सोलंकी, दीपेन्द्र सिंह काली पहाड़ी उर्फ दीपू, विक्रम सिंह सांगलपुरा, प्रमोद सिंह शेखावत, गौरव सिंह, राजवीर सिंह उर्फ राजू ने सामूहिक रूप से धावा बोल दिया। सेल्समेन पर फायरिंग कर लाखों रूपये नगदी लूटने के बाद ठेके में आग लगा गये।

जासूसी मामले में विकास और चिमनलाल का नेटवर्क भेद रही खुफिया एजेंसियां

इससे छह दिन पहले भी अपराधियों ने घड़सीसर स्थित शराब की दुकान में लूट का प्रयास किया। अभी तीन दिन पहले अपराधियों की गैंग जामसर के मालासर में शराब ठेके से एक लाख रूपये और शराब-बीयर की पेटियां लूट ले गये। शराब कारोबारियों ने बताया कि अपराधियों की गैंग बीकानेर में पिछले काफी अर्से से सक्रिय है। गैंग के अपराधी शराब ठेका संचालकों से अवैध वसूली कर रहे है।

कैलाश खेऱ, अनु मलिक, शंकर महादेवन और निकिता के गाए गीत को बीकानेर के आसिफ ने संगीत से सजाया

शराब कारोबारियों ने रैंज पुलिस महानिरीक्षक को दिये ज्ञापन में चेतावनी है कि अगर अपराधी तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही कर इन्हे सलाखों के पीछे नहीं पहुंचाया गया तो हम तमाम शराब ठेका संचालक अपने ठेके बंद कर प्रशासन को चाबियां सौंप देंगे। विरोध के पहले चरण में शनिवार को जिलेभर में देशी शराब दुकानें दो घंटे बंद रखी जायेगी।

कार्मिकों और नेताओं के बीच चल रहा एफआईआर का “खेल”, अब पार्षदपति ने कार्मिक के खिलाफ कराया केस

ज्ञापन देने वालों में राजेन्द्र सिंह, रघुवीर सिंह, नरपत लाडिय़ा, इन्द्र कुमार, तरूण यादव, दिलीप, युसुफ, शौकत अली, विनोद खन्ना शामिल थे। रैंज पुलिस महानिरीक्षक ने शराब कारोबारियों को पुख्ता तौर पर भरोसा दिलाया कि अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

बीकानेर : धामू भवन मेडिकल स्टोर से पारीक रेडियो सेन्टर जेल रोड तक क्षेत्र में हटा कर्फ्यू

बीकानेर : कोरोना योद्धा सीएमएचओ डॉ. मीणा का सम्मान

पुलिस ने मारे मुलजिमों के ठिकानों पर छापे : जय नारायण व्यास कॉलोनी में शनिवार को अंग्रेजी शराब ठेके पर सरेआम धावा बोलकर लूटपाट, मारपीट और आगजनी के बाद फरार हुए आरोपियों को दबोचने के लिये पुलिस ने उनके ठिकानों पर छापे मारे लेकिन वह हत्थे नहीं चढे। जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा के अनुसार, अपराधियों को किसी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा। शराब ठेके में लूट आगजनी की वारदात में नामजद आरोपियों की सरगर्मी से तलाश जारी है। उन्‍हें पकडऩे के लिये थाना पुलिस की दो विशेष टीमें लगाई गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular