Wednesday, April 24, 2024
Hometrendingकैलाश खेऱ, अनु मलिक, शंकर महादेवन और निकिता के गाए गीत को बीकानेर के...

कैलाश खेऱ, अनु मलिक, शंकर महादेवन और निकिता के गाए गीत को बीकानेर के आसिफ ने संगीत से सजाया

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com कोरानेा संकटकाल में लोगों का हौसला बढाने के लिए कैलाश खेऱ, अनु मलिक, शंकर महादेवन, निकिता राय के गाए मोटिवेशनल गीत “हमें जीतना है” को बीकानेर मूल निवासी और उभरते युवा संगीत निर्देशक आसिफ चांदवानी ने अपने संगीत से सजाया है।

संगीत निर्देशक आसिफ चांदवानी के अनुसार, कोराना के संकटकाल में हमें बिना घबराए साहस और उत्साह को जागृत करके खुद से खुद को जीतने की जरूरत है। “हमें जीतना है” गीत में यही संदेश दिया गया है। प्रीति क्षीरसागर के निर्देशन में बने इस गीत में शंकर महादेवन, कैलाश खेर, अनु मलिक, निकिता राय, जावेद अली, देव नेगी, अदिति पॉल, अंसारी मोहसिन सरीखे देश के अनेक दिग्गज गायकों ने भी सुर मिलाया है।

कार्मिकों और नेताओं के बीच चल रहा एफआईआर का “खेल”, अब पार्षदपति ने कार्मिक के खिलाफ कराया केस

गीत के वीडियो में फिल्म कलाकार राहुल रॉय, शक्ति कपूर, परी चौहान, मोनालिसा, मनोज जोशी और अंजन श्रीवास्तव का समावेश है। तेजस विंचुरकर ने इस गीत के लिए बांसुरी बजाई है, जबकि इस गीत को सलीम बेगाना ने लिखा है। बीकानेर के गीतकार एवं संगीत निर्देशक राजू छंगाणी ने बताया कि आसिफ चांदवानी देश के उभरते हुए युवा संगीत निर्देशक है। इस मोटिवेशनल गीत में उन्‍होंने अपनी संगीत साधना का बखूबी परिचय दे दिया है।

बीकानेर : धामू भवन मेडिकल स्टोर से पारीक रेडियो सेन्टर जेल रोड तक क्षेत्र में हटा कर्फ्यू

बीकानेर : कोरोना योद्धा सीएमएचओ डॉ. मीणा का सम्मान

सीएम गहलोत पर कानूनी कार्रवाई करने का मन बना रही भाजपा!

बर्फ सी जम गई संवेदना? पीबीएम के सिस्‍टम पर उठ रहे सवाल…

राजस्‍थान में कोरोना : आज सुबह 118 नए केस, कहां-कितने आए केस? देखें…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular