Friday, March 29, 2024
Homeबीकानेरधरने का तीसरा दिन: वेतन नहीं मिलने से खफा ईसीबी कार्मिक...

धरने का तीसरा दिन: वेतन नहीं मिलने से खफा ईसीबी कार्मिक…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com वेतन नहीं मिलने से खफा ईसीबी कार्मिकों का धरना बुधवार को तीसरे दिन भी जारी रहा।

इसमें सभी शैक्षणिक और अशैक्षणिक कार्मिकों ने भागीदारी निभाई। गौरतलब है कि संभाग के सबसे बड़े राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय में बीते सात माह से वेतन नहीं मिलने के कारण ईसीबी कार्मिकों ने मुख्य द्वार पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया था, शिक्षकों एवं कर्मचारियों के साथ अब वर्तमान एवं पूर्व छात्रों ने भी इस मुहीम में ताल ठोक दी है अपनी मांग को सरकार तक पहुंचने के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों तक अपनी बात पहुंचा रहे हैं।

धरना स्थल पर मौजूद कार्मिकों ने रोष जताते हुए कहा कि एक और जहा राज्य सरकार एक लाख संविदा कर्मचारियों को नियमित नियुक्ति देकर दीपवाली का तोहफा देने जा रही है वही सरकार के अधीन संचालित राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालयों के अल्प वेतन भोगी कर्मचारियों को वेतन देने में अनदेखी कर रही है।

बेरुखी का आलम यह है कि लगातार अवगत करवाने के बावजूद भी उचित कार्यवाही करने बजाय मात्र आश्वासन ही दिया जा रहा है, रेक्टा अध्यक्ष डॉ.शौकत अली ने बताया की जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होगी तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा। आज से कक्षाओं का बहिष्कार किया गया है। सुभाष सोनगरा,संतोष पुरोहित सहित कार्मिकों ने कहा कि मांगे पूरी नहीं होने तक संघर्ष जारी रहेगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular