Tuesday, July 8, 2025
Hometrendingकलक्‍टर ने जनसुनवाई में कहा- तीन दिन में हटाना होगा अतिक्रमण, नहीं...

कलक्‍टर ने जनसुनवाई में कहा- तीन दिन में हटाना होगा अतिक्रमण, नहीं तो होगी कार्यवाही

बीकानेर Abhayindia.com जिला कलक्‍टर नम्रता वृष्णि ने आज सतर्कता समिति की बैठक एवं जनसुनवाई के दौरान मुक्ताप्रसाद नगर निवासी मनीराम के आवासन मंडल की भूमि पर कब्जा और अवैध निर्माण से जुड़े प्रकरण पर चर्चा करते हुए आवासन मंडल के अधिकारियों को अगले तीन दिनों में अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने इसके लिए पुलिस को आवश्यक जाब्ता उपलब्ध करवाने को कहा तथा निर्देश दिए कि अतिक्रमण निर्धारित समय में नहीं हटने की स्थिति में संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जाएगी।

इसी तरह कलक्‍टर ने सूरासर के कल्याण सिंह द्वारा तरमीम के दौरान धांधली की शिकायत की जांच करते हुए सोमवार तक रिपोर्ट उपलब्ध करवाने के निर्देश पूगल के उपखण्ड अधिकारी को दिए। बागानाडिया माइनर पर लगे अवैध मोघे और साइफन हटाकर माइनर को सात रोजा चलाने के प्रकरण को आईजीएनपी के मुख्य अभियंता को आवश्यक कार्यवाही के लिए भिजवाने के निर्देश दिए गए।

जिला स्तरीय जनसुनवाई में 138 प्रकरण प्राप्त हुए। इनमें पानी, बिजली, अतिक्रमण हटाने, सीमाज्ञान करवाने, नाले साफ करवाने, विद्युत के तार दुरूस्त करने जैसे प्रकरण मुख्य थे। जिला कलक्टर ने सभी प्रकरणों के समयबद्ध निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहन लाल, अतिरिक्त कलक्टर (प्रशासन) रामावतार कुमावत, अतिरिक्त कलक्टर (नगर) रमेश देव, सहायक निदेशक (लोक सेवाएं) सुमन शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। वहीं, सभी उपखण्ड स्तरीय अधिकारी वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जनसुनवाई में जुड़े।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular