Saturday, April 20, 2024
Hometrendingनहरबंदी: इतने दिनों तक रहेगी नहर बंद, कैसे मिलेगा पीने का पानी,...

नहरबंदी: इतने दिनों तक रहेगी नहर बंद, कैसे मिलेगा पीने का पानी, पढ़े पूरी खबर…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com एक तरफ जब गर्मी तेवर दिखाएगी, तो उसी समय इस बार पानी भी साथ ही आंखें दिखाने लगेगा। प्रदेश के सात जिले पेयजल संकट की आग से झुलस सकते हैं।

राजस्थान व पंजाब की प्यास बुझाने वाली इंदिरा गांधी नहर में अगले माह 7 मार्च से 30 अप्रेल तक पानी को बंद कर दिया जाएगा। हलांकि पहले चरण में फिलहाल सिंचाई पानी को रोका जाएगा। लेकिन 1 से 31 मई का समय पेयजल आपूर्ति करने के लिए मुश्किल भरा होगा। आईजीएनपी विभाग ने नहरबंदी की तैयारी शुरू कर दी है।

यूं समझे नहरबंदी…

नहर विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 445 किमी तक नहर में मरम्मत (लाइनिंग) का कार्य चलेगा। इस दौरान जीरो आरडी(मसीतावली हैड) से लेकर 1458 आरडी तक(बाड़मेर गडरा रोड) 445 किमी तक नहर में लाइनिंग का काम चलेगा। इसमें बीकानेर क्षेत्र में 620 आरडी से 1254 आरडी तक होगा। 7 मार्च से 31मई तक पंजाब क्षेत्र में पडऩे वाले राजस्थान नहर के फीडर की मरम्मत का कार्य होगा। वहीं 1 से 31मई तक राजस्थान क्षेत्र में इंदिरा गांधी नहर में मरम्मत का कार्य चलेगा।

पीने का पानी कब तक?

विभाग की माने तो 7 मार्च से 30 अप्रेल तक तक पीने का पानी मिलता रहेगा। इसके बाद 1 से 31 मई तक एक माह पूर्ण नहरबंदी रहेगी। इसमें फिर एक बूंद भी पानी नहीं मिलेगा।

विभाग चाक चौबंद…

नहर विभाग ने नहर बंदी में कोई भी सिंचाई पानी नहीं ले सके इसके लिए चाक चौबंद व्यवस्था कर रहा है। असल में 7 मार्च 30 अप्रेल के पहले चरण में सिंचाई पानी ही बंद किया जा रहा है, तो विभाग इसके लिए पुलिस प्रशासन का भी सहयोग ले रहा है।

पीने का पानी कहां से…

नहरबंदी के दौरान 7 मार्च से 30 अप्रेल तक राजस्थान को पंजाब क्षेत्र के सरहिंद फीडर से रोजाना 1800 क्यूसक पानी मिलता रहेगा। इसकी व्यवस्था नहर विभाग ने की है।

यह जिले होंगे प्रभावित…

विभाग का दावा है कि नहरबंदी के दौरान 30 अप्रेल तक बीकानेर, जोधपुर, नागौर, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमनागढ़, जैसलमेर जिले प्रभावित रहेंगे, इन जिलों के शहरी क्षेत्रो में फिलहाल पीने के पानी की दिक्कत नहीं होगी।

किया जाएगा भंडारण…

नहर विभाग ने बीकानेर सहित अन्य प्रभावित जिलों में पीने के पानी के लिए बनाए गए जलाशयों में 30अप्रेल तक पानी का भंडारण किया जाएगा। नहर विभाग जलदाय विभाग भंडारण करने के लिए पानी देगा।

मितव्ययता से करें खर्च…

नहरबंदी के दौरान आमजन को चाहिए कि वे पानी को मितव्ययता से खर्चे। ताकि पेरशानी नहीं हो। इसके लिए जागरुकता जरूरी है। हलांकि पेयजल आपूर्ति के लिए नहरबंदी शुरू होने से पूर्व जलदाय विभाग के जलाशयों के भरावा दिया जाएगा।
विवेक गोयल, अधीक्षण अभियंता(वृत्त-1) आईजीएनपी, बीकानेर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular