Friday, March 29, 2024
Hometrendingबीकानेर : मंत्री डाॅ.कल्ला ने शाला के विकास में योगदान देने वाले...

बीकानेर : मंत्री डाॅ.कल्ला ने शाला के विकास में योगदान देने वाले भामाशाहों को किया सम्मानित

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com समग्र शिक्षा अभियान के तहत राजकीय बालिका माध्यमिक जस्सुसर गेट का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम शाला भवन के पास माहेश्वरी सदन में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य सरकार के ऊर्जा एवं जलदाय मंत्री डाॅ.बी.डी.कल्ला ने माँ सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ की एवं कहा कि शाला की छात्राओं को विद्यार्थियों के पढने के गुणों के बारे में अवगत कराया तथा टी.वी. एवं मोबाईल आदि से दूर रहने की सलाह दी। केवल शिक्षा के लिये ही इनका उपयोग किया जाये। डाॅ. कल्ला ने अपनी तरफ से शाला में विधायक कोटे से दो कमरों के निर्माण कराने की शाला स्टाॅफ की मांग पूरी की।

भामाशाह सम्मान में नारायण बिहाणी ने बताया कि जब भी शाला को हमारी आवयकता होगी हम हमेशा तैयार रहेंगे। विषिष्ट अतिथि राजेश चूरा ने छात्राओं को मिले गार्गी पुरस्कार व अन्य पुरस्कार प्राप्त करने की मिलने वाली खुशी अपने जीवन के पुराने अनुभव के आधार पर बताया। चूरा ने शाला के विकास में अपनी तरफ से योगदान देने की घोषणा की।

इस अवसर भामाशाह क्रम में ही प्रमुख उद्योगपति कन्हैयालाल कल्ला ने अपार खुषी व्यक्त की शाला का 10 वीं का रिजल्ट 100 प्रतिषत रहा। कन्हैयालाल कल्ला ने सभी षिक्षकों को अपनी तरफ से हार्दिक बधाई दी तथा विद्यालय को जब भी कोई आवष्यकता होगी वे नारायण बिहाणी के साथ मिलकर उसको पूर्ण करेंगे। शिक्षाविद् रमेष हर्ष ने बताया कि इतने कम समय में शाला स्टाॅफ ने भव्य आयोजन किया इसके लिये पूरा स्टाॅफ व शाला की छात्राओं को साधुवाद देता हूँ।
समारोह के स्वागत अध्यक्षता वार्ड पार्षद शिव शंकर बिस्सा ने की। बिस्सा ने बताया कि शाला के विकास लिये में हर समय तैयार है। रोटरी कल्ब के अध्यक्ष राहुल माहेश्वरी ने पूर्व में शाला को विभिन्न योगदान दिया तथा वर्तमान में अपनी तरफ से दरिया प्रदान की तथा भविष्य में भी और जरूरत को पूर्ण करवाने की घोषणा की। राऊण्ड टेबल संस्था की तरफ से शाला को 150 टेबल व स्टूल प्रदान करने पर संस्था के अतुल डूडी का सम्मान किया गया।

विद्यालय के सहायक प्रषासनिक अधिकारी राजेन्द्र खत्री ने पूर्व में लगभग 1 लाख की राषि के बराबर छात्राओं को स्कूल ड्रेस व जूते दिलवाने में भामाषाह प्रेरक के रूप में कार्य किया।  इसी क्रम में शाला के शारीरिक  षिक्षक गिरिजा शंकर ने सर्दियों में छात्राओ को स्वेटर दिलवाने में प्रेरक के रूप में कार्य किया। षाला ने उपनिदेशक जन सम्पर्क विकास हर्ष का भामाशाह प्रेरक के रूप में सम्मान किया।  अन्त में संस्था प्रधान डाॅ. दिनेश व्यास ने सभी मेहमानों का अपना कीमती समय देने पर आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अध्यापक राजेन्द्र हर्ष ने किया तथा सांस्कृतिक प्रभारी वरिष्ठ अध्यापिका विजयलक्ष्मी स्वामी एवं कीर्ति व्यास ने किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular