Sunday, April 28, 2024
Hometrendingअजब-गजब मौसम : मानसून के आने में देरी, कहीं पड़ेगी तेज गर्मी,...

अजब-गजब मौसम : मानसून के आने में देरी, कहीं पड़ेगी तेज गर्मी, कहीं होगी बारिश, आईएमडी का अलर्ट

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

नई दिल्‍ली Abhayindia.com देश में मौसम कई रंग दिखा रहा है। इस बीच, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने ताजा अपडेट जारी किया है। इसमें अगले कुछ दिन कहीं तेज गर्मी पड़ने और कहीं बारिश का दौर चलने की संभावना जताई गई है। अपडेट में मानसून के भारत में देरी से पहुंचने की बात कही गई है। आपको बता दें कि विभाग ने पहले 4 जून को मानसून पहुंचने की संभावना जताई थी वहीं, अब इसमें दोतीन दिन की देरी बताई गई है। इस दौरान पश्चिमी विक्षोभ के कारण देश के छह राज्यों में बारिश की संभावना जताई गई है।

विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार, मानसून की रफ्तार धीमी हो गई है। ऐसे में इसके 8 जून तक केरल में पहुंचने की संभावना है। ताजा अपडेट में मध्य प्रदेश, राजस्थान सहित छह राज्यों में अगले 3 दिन बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने बताया कि 8 जून तक केरल, राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तराखंड, तमिलनाडु, कर्नाटक और ओडिशा में धूल भरी आंधी के साथ हल्की बारिश हो सकती है। अंडमान और निकोबार द्वीप और लक्षद्वीप में भी बारिश होने का अनुमान है।

इसके विपरीत आईएमडी ने बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल उत्तर पूर्व आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना, सिक्किम, और उत्तर प्रदेश में भीषण लू चलने की आशंका जताई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular