Friday, February 28, 2025
Hometrendingखाटू श्यामजी मेला के यात्रियों के लिए श्रीगंगानगर-मदार (अजमेर) मेला स्पेशल रेलसेवा...

खाटू श्यामजी मेला के यात्रियों के लिए श्रीगंगानगर-मदार (अजमेर) मेला स्पेशल रेलसेवा का होगा संचालन

Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com रेलवे की ओर से खाटू श्याम जी मेला 2025 के यात्रियों एवं श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए श्रीगंगानगर-मदार (अजमेर) मेला स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार, गाडी संख्या  04719, श्रीगंगानगर- मदार (अजमेर) मेला स्पेशल रेलसेवा श्रीगंगानगर से दिनांक 07.03.25 को 15.35 बजे रवाना होकर अगले दिन 06.40 बजे मदार पहुंचेगी।

यह रेलसेवा मार्ग में सादुलशहर, हनुमानगढ, हनुमानगढ टाउन, टीबी, तलवाडा झील, ऐलनाबाद, खिनानिया, नोहर, गोगामेडी, तहसील भादरा, अनूपशहर, सिद्धमुख, सादुलपुर, लोहारू, सूरजगढ, चिडावा, झुंझुनू, डूडलोद मुकन्दगढ, नवलगढ, सीकर, पलसाना, रींगस, रेनवाल, फुलेरा एवं किशनगढ स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में 10 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 16 डिब्बे होंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular