








जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में मौसम के मिजाज में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। इस बीच, मौसम विभाग का नया अपडेट आया है। इसके अनुसार, 18 फरवरी की शाम से मौसम में बदलाव शुरू हो जाएगा। वहीं, 19 व 20 को प्रदेश के 17 जिलों में बारिश व ओले गिरने की संभावना है।
विभाग के अनुसार, 18 फरवरी को बीकानेर, जोधपुर, चूरू, श्रीगंगानगर, जैसलमेर क्षेत्रों में देर शाम से बादलों की आवाजाही शुरू हो जाएगी। जबकि 19 फरवरी से इन क्षेत्रों में बारिश का दौर शुरू हो सकता है। इस दौरान ओले गिरने की भी आशंका है। हालांकि, 17 फरवरी तक प्रदेश में मौसम आमतौर शुष्क बना रहेगा।





