Monday, April 29, 2024
Hometrendingराजस्‍थान : फिर तीखे होंगे गर्मी के तेवर, 7 व 8 मई...

राजस्‍थान : फिर तीखे होंगे गर्मी के तेवर, 7 व 8 मई को हीट वेव का अलर्ट

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com प्रदेश की धरा भीषण गर्मी से तप रही है। मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में भी गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली। विभाग ने 7 मई को 4 जिलों में तथा 8 मई को 13 जिलों में हीट वेव का अलर्ट जारी किया है।

विभाग के अनुसार, बीते कुछ दिनों से प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से धूलभरी हवाएं चली और हल्की बूंदाबांदी होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। लेकिन, शुक्रवार से प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर समाप्त होने जा रहा है। ऐसे में एक बार फिर से गर्मी के तेवर तीखे होने के आसार बन गए है।

मौसम विभाग के अनुसार, ने 7 मई को बांसवाड़ा, डूंगरपुर, बाड़मेर और जैसलमेर जिले में हीट वेव चलेगी। वहीं, 8 मई को बांसवाड़ा, भरतपुर, धौलपुर, झुंझुनूं, टोंक, डूंगरपुर, करौली, सवाई माधोपुर, बीकानेर, बाड़मेर,चूरु, जैसलमेर और जोधपुर जिले में हीट वेव चल सकती है।

इस बीच, प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के तापमान में गिरावट को दर्ज की गई है लेकिन अभी भी गर्मी से राहत नहीं मिल पाई है। गुरुवार को अजमेर में 41.0, भीलवाड़ा में 41.2, अलवर में 39.4, जयपुर में 40.0, सीकर में 38.8, कोटा में 42.0, बाड़मेर में 42.0, जैसलमेर में 42.5, जोधपुर में 41.4, बीकानेर में 42.5, चूरू में 40.7, श्रीगंगानगर में 40.2, बांसवाडा में 42.6 और करौली में 42.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular