Friday, December 27, 2024
Homeबीकानेरपेंशन प्रकरण की होगी जांच : कलक्टर, मेरे पर लगे आरोप बेबुनियाद...

पेंशन प्रकरण की होगी जांच : कलक्टर, मेरे पर लगे आरोप बेबुनियाद : आयुक्त

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। उपनिवेशन विभाग में कर्मचारियों के पेंशन प्रकरणों के निस्तारण में हुई देरी के मामले में कलक्टर अनिल गुप्ता ने जांच के आदेश दिए हैं। जांच में दोषी पाए जाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उधर, उपनिवेशन आयुक्त एल. एन. मीणा और उपायुक्त ए. एच. गौरी ने पेंशन पीडि़त कर्मचारियों की ओर से लगाए गए आरोपों को निराधार बताया है।

कलक्टर अनिल गुप्ता ने ‘अभय इंडिया’ को बताया कि जनसुनवाई में उपनिवेशन विभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने पेंशन नहीं मिलने की शिकायत की है। इनमें से कई कर्मचारियों को तो पांच साल बीतने के बाद भी पेंशन नहीं मिली है। इसलिए इस मामले की जांच कराई जाएगी तथा दोषी जनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उधर, उपनिवेशन विभाग के आयुक्त एल. एन. मीणा ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों की ओर से पेंशन के लिए पैसे मांगने के आरोपों को सिरे से खारिज किया है। मीणा ने कहा है कि विभागीय जांच लंबित होने सहित विभिन्न कारणों से पेंशन प्रकरण लंबित है। पटवार संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह राजावत के बारे में आयुक्त मीणा ने कहा कि उन्होंने सेवानिवृत्ति के बाद अभी तक चार्ज भी नहीं सौंपा और 21 डॉक्यूमेंट जो उन्हें जमा कराने हैं, वो भी नहीं दिए हैं। इसके अलावा उनके एपीओ से संबंधित मामला जयपुर में विचाराधीन है। अन्य मामलों में पेंशन योग्य कर्मचारियों की फाइलें मैं देख रहा हूं। इसी तरह उपायुक्त ए. एच. गौरी ने भी पेंशन के बदले पैसे मांगने के आरोपों को सिरे से खारिज किया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular