Sunday, April 28, 2024
Hometrendingपीएम मोदी के जन्मदिन पर रांका ने 200 मंदिरों में चढ़ाया प्रसाद,...

पीएम मोदी के जन्मदिन पर रांका ने 200 मंदिरों में चढ़ाया प्रसाद, लगातार 20 दिन करेंगे सेवा व समर्पण कार्य

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ऐसा व्यक्तित्व जिसने विश्व की राजनीति को बदल दिया, देश में कठिन दौर में सेवा और समर्पण की मिसाल कायम की। यह उद्गार बीकानेर भाजपा प्रभारी ओम सारस्वत ने भाजपा लघु उद्योग प्रकोष्ठ प्रदेश सहसंयोजक महावीर रांका द्वारा पीएम मोदी के जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किए। सारस्वत ने कहा कि महावीर रांका ने श्रेष्ठ पद का दायित्व निभाते हुए पार्टी के विचारों को आगे बढ़ाया है तथा सेवाकार्यों में हमेशा अग्रणी रहे हैं।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष अखिलेशप्रताप सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र का 71वां जन्मदिन पूरा देश सेवा कार्यों के साथ मना रहा है। विश्व में लोकप्रिय पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को सेवा, समर्पण और सबका साथ सबका विकास मूलमंत्र दिया है। इसी का परिणाम है कि कोरोना जैसी विकट परिस्थितियों में भाजपा सेवा कार्यों में अग्रणी रही। सेवा के इसी क्रम में महावीर रांका के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने दोनों कोरोना काल में अनेक सेवा कार्य कर जरुरतमंदों की सहायता की। पीएम मोदी के जन्मदिन पर भाजपा लघु उद्योग प्रकोष्ठ प्रदेश सहसंयोजक महावीर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को विश्व पटल पर विश्व शक्ति के रूप में स्थापित किया है। वर्तमान में महामारी एवं सुरक्षा सम्बन्धी दोनों मुद्दों पर देश मजबूत स्थान पर है। रांका ने बताया कि देश में भ्रष्टाचार पर शिकंजा कसा गया है तथा सैकड़ों जनहितकारी योजनाएं प्रारंभ कर विकास के मार्ग प्रशस्त किए हैं।

कार्यक्रम में भाजयुमो शहर अध्यक्ष वेद व्यास, भाजयुमो देहात अध्यक्ष जसराज सींवर, मंडल अध्यक्ष नरसिंह सेवग, जूनागढ़ मंडल अध्यक्ष अजय खत्री, नरेश नायक, भानु व्यास, जिला मंत्री कौशल शर्मा व पूर्व मंडल अध्यक्ष अरुण जैन मंचासीन रहे। कार्यक्रम का संचालन ओम राजपुरोहित ने किया।

यह था आयोजन

भाजपा के कुलदीप यादव ने बताया कि सर्किट हाउस के समीप स्थित महावीर रांका कार्यालय में पीएम मोदी के जन्मदिन पर प्रसाद वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। भाटी ने बताया कि 200 मंदिरों में कार्यकर्ताओं के माध्यम से शाम को आरती के समय भगवान को प्रसाद का भोग लगाया जाएगा तथा पीएम मोदी की दीर्घायु की कामना की जाएगी।

यह रहे उपस्थित

भाजपा के रमेश भाटी ने बताया कि गणेश जाजड़ा, सुखराज दावा, मोहित बोथरा, भगवान सिंह मेड़तिया, राजेन्द्र शर्मा, मधुसूदन शर्मा, तेजाराम राव, पंकज गहलोत, भगवतीप्रसाद गौड़, विकास पंचारिया, गणेश आचार्य, विष्णु तंवर, पंकज कच्छावा, लक्की गहलोत, पवन सुराना, गौरीशंकर देवड़ा, जितेन्द्र सिंह भाटी, आनन्द सोनी आदि उपस्थित रहे।

20 दिन होंगे यह सेवा कार्य

प्रदेश सहसंयोजक महावीर रांका ने बताया कि पीएम मोदी के जन्मदिन पर 20 दिवसीय सेवा व समर्पण के कार्य किए जाएंगे जिनमें प्रथम दिन 200 मंदिरों में प्रसाद वितरित कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दीर्घायु की कामना की गई है। इसी क्रम में नाल गौशाला में चारा, विभिन्न स्थानों पर मास्क वितरण, पीबीएम अस्पताल में भोजन वितरण, सफाई स्वच्छता अभियान, श्वानों को भोजन, पौधा वितरण, हेलमेट वितरण, अपनाघर आश्रम में भोजन, पौधरोपण, खेळियों में पानी भरवाना, कैंसर हॉस्पिटल में फल वितरण, जरुरतमंद बच्चों को पाठ्यपुस्तकों का वितरण, बालिका गृह में चिकित्सा शिविर, पीबीएम अस्पताल में 21 पंखों का वितरण, ई-मित्र नि:शुल्क कैम्प, खैरपुर भवन में कन्या भोजन, पीबीएम अस्पताल के नेफ्रोलॉजी विभाग में 1000 एनएस बोतल वितरण, भोलेनाथ का घृत अभिषेक, पक्षियों के लिए चुग्गे-पानी की सेवा आदि कार्य किए जाएंगे।

प्रशासन शहरों के संग अभियान की पूर्व तैयारी शिविरों का संशोधित कार्यक्रम जारी

बीकानेर Abhayindia.com प्रशासन शहरों के संग अभियान 2021 की तैयारी के लिए के निगम ने शिविर लगाने का संशोधित कार्यक्रम जारी किया है। नगर निगम आयुक्त पंकज शर्मा ने बताया कि संशोधित कार्यक्रम के अनुसार  21 व 22 सितम्बर को नगर निगम के उत्तर कार्यालय (दीनदयाल सर्किल) में वार्ड संख्या 17, 35, 51, 52 व 66 से 70 तक का पूर्व तैयारी शिविर लगाया जायेगा। इसी प्रकार यहीं पर 23 व 24 सितम्बर को वार्ड संख्या 8 व 9, 30, 50, 73 व 76 से 80 तक का और मुरलीधर व्यास कॉलोनी के अग्निशमन कार्यालय में 25 व 26 सितम्बर को वार्ड संख्या 23 व 24 तथा 57 से 61 तक का और वार्ड संख्या 72, 74, 75 का शिविर लगेगा। शिविर में राजस्व अधिकारी द्वितीय अल्का बुरडक, अल्ताफ बाना व कंचन राठौड़ तैयारी शिविरों में उपायुक्त के निर्देशन में कार्य करेंगे तथा उपविधि परामर्शी गिरधारीलाल जाखड़ इन शिविरों में विधि राय हेतु उपस्थित रहेंगे।

पीबीएम के जनाना हॉस्पिटल के ऑपरेशन थियेटर अत्याधुनिक लाइट भेंट

बीकानेर। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग में स्वर्गीय उमराव सिंह की स्मृति में उनकी माता श्रीमती मोहन कंवर, भांजे रणजीत सिंह (राहुल) द्वारा जनाना हॉस्पिटल के ऑपरेशन थियेटर में 50 हजार की लागत की एक ओटी लाइट भेंट की। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मुकेश चन्द्र आर्य ने बताया कि वर्तमान में प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग में ऑपरेशन थियेटर की जो लाइट है, वो हॉस्पिटल की स्थापना के समय से लगी हुई है, जिसकी रोशनी का प्रभाव कम होने लगा था। दानदाता द्वारा दी गई अत्याधुनिक हैलोजन लाइट है। इस लाइट की रोशनी में ऑपरेशन का कार्य सुगमता से किया जा सकेगा।

जिला कलक्टर नमित मेहता का बीकानेर सुथार समाज ने किया सम्मान

बीकानेर। श्री विश्वकर्मा मन्दिर एवं सत्संग भवन सम्पति प्रन्यास, बंगलानगर, पूगलरोड की ओर से जिला कलक्टर नमित मेहता का सम्मान किया गया। पिछले दो सालों से संपूर्ण भारत एकजुट होकर कोरोना महामारी से लड़ रहा है, ऐसे कठिन समय में बीकानेर में जिला कलक्टर नमित मेहता द्वारा किए गए प्रबन्धन एवं सेवा कार्य को अतुलनीय बताते हुए सुथार समाज ने उनका साफा पहनाकर, शॉल ओढाकर व प्रशस्ती पत्र भेंटकर अभिन्नदन किया व धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर पूर्व पार्षद व संस्था अध्यक्ष मेघराज सुथार, संस्था मंत्री भागीरथ सुथार, कोषाध्यक्ष रामचन्द्र सुथार, संस्था सरक्षक पन्नालाल नागल, शिवरतन बरड़वा, नरेन्द्र सिंह, जितेन्द्र नागल सहित गणमान्य व मौजिज जन उपस्थित रहे।

एनआरसीसी कर रहा ऊंटनी के दूध और बाजरे से तैयार उत्‍पाद पार्लर में उतारने की तैयारी…

प्रशासन शहरों और गांव के संग अभियान में राजस्‍व सेवा के कर्मचारी-अधिकारी लगाएंगे अड़ंगा!

अवैध खनन के मामले में सरकार को घेरने के बजाय खुद ही घिर गया विपक्ष!

विधानसभा में भी गूंजा पुलिस अफसर के वीडियो का मामला, आरोपी रिमांड पर

राजस्‍थान में क्‍यों लगा मंत्रिमंडल विस्‍तार और फेरबदल पर ब्रेक? प्रभारी माकन ने बताई ये खास वजह…

जेईई मेन में भी सिंथेसिस के होनहारों का डंका, अनुश्री, गौतम सहित इन्‍होंने दिखाया कमाल…

दुर्घटनाओं में घायल होने वालों को अस्‍पताल पहुंचाने पर मिलेगा इनाम, सरकार ने…

राजस्‍थान में अभी नहीं होगी मानसून की विदाई, आगे खिसक रही तारीख, इन इलाकों में…

राजस्‍थान : स्‍कूल खोलने और तबादलों को लेकर शिक्षा मंत्री ने कही ये बड़ी बात…

राजस्‍थान : खूब ही बरस रहा सितम्‍बर, 15 दिन में बांधों के सूखे हलक हो गए तर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular