Monday, April 29, 2024
Homeबीकानेरबीकानेर : कालाबाजारी करने वालों के हाथ धोकर पीछे पड़ा सिस्‍टम, दिनभर...

बीकानेर : कालाबाजारी करने वालों के हाथ धोकर पीछे पड़ा सिस्‍टम, दिनभर…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com कोरोना आपदा के दौर में राशन और खाद्य सामग्री की कालाबाजारी करने वालें दुकानदारों और कारोबारियों पर कानूनी शिंकजा कसने के लिये जिला प्रशासन की टीमें गुरूवार को दिनभर दौड़ती रही। इस दौरान जहां कहीं से भी कालाबाजरी की सूचना मिली प्रशासन की टीमें बोगस ग्राहकों के साथ पहुंच गई। टीम में शामिल एक अधिकारी ने बताया कि जिस दुकान में कालाबाजारी की शिकायत मिल रही है, वहां बोगस ग्राहक भेजकर सत्यापन कराये जाने के बाद ही कार्यवाही की जा रही है।

जानकारी में रहे कि जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम के निर्देश पर गठित प्रशासन की टीमें बीते चौबीस घंटों में कालाबाजारी करने वाले दर्जनभर दुकानदारों के खिलाफ कार्यवाही का शिंकजा कस चुकी है। कई जगहों पर झुठी शिकायत मिलने के बाद प्रशासन की टीमों को बिना कार्यवाही किये उल्टे पांव भी लौटना पड़ रहा है।

कोरोना अलर्ट : बीकानेर में ऐप के जरिए घर-घर पहुंचेगा आवश्यक सामान

शहर के बड़ा बाजार, फड़ बाजार, मुक्ता प्रसाद कॉलोनी, मुरलीधर व्यास कॉलोनी, जस्सूसर गेट, नत्‍थूसर गेट, गंगाशहर-भीनासर समेत दस्तक देने पहुंची प्रशासन की टीमों ने जहां कहीं भी कालाबाजारी की शिकायत मिली वहां दुकानदारों को सख्त लहजे में हिदायत दी कि उचित दाम पर सामग्री बेंचे। साथ ही दुकानों के सामने रेट सूची टांगे जिससे कि उपभोक्ताओं को सामग्री के दामों की जानकारी हो सके। साथ ही व्यापारियों से कहा गया है कि सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखें। दुकान खुलने के दौरान किसी प्रकार की भीड़-भाड़ नहीं होनी चाहिए।

सिस्‍टम की बड़ी चूक : 5 जिलों का बॉर्डर कैसे पार कर गया यह वाहन ?

शुक्रवार को प्रशासन की एक टीम ने पूगल रोड़ सब्जी मंडीटीम सब्जी मण्डी पहुंची जहां सब्जी के थोक बिक्रेताओं द्वारा निर्धारित कीमत से कहीं ज्यादा दाम पर आलू प्याज बिक्री करने की शिकायत मिल रही थी। जिस पर अधिकारियों ने थोक बिक्रेताओं को फटकार लगाते हुए कहा कि इस महामारी के दौर में कालाबाजारी पर उतारू है, यह बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होगा।

राजस्थान : राज्य कर्मचारियों व पेंशनरों के लिए आई ये अच्छी खबर

व्यापारियों ने गिनाई समस्या : कालाबाजारी की सूचना पर सब्जी मण्डी पहुंची प्रशासन की टीमों के सामने व्यापारियों ने अपनी समस्या रखी। व्यापारियों का कहना था कि सब्जियों की आवक कम होने की वजह से दामों में बढ़ोतरी हुई है। वाहनों को आवागमन प्रभावित हो गया था। वह जिस दर पर आलू, प्याज उपलब्ध करा रहे हैं उससे कहीं ज्यादा दाम में फुटकर व्यापारियों द्वारा बाजार में बिक्री की जा रही है।

पुराने दर पर बेंचे सामग्री : एसडीएम रिया केजरीवाल ने थोक विक्रेताओं को हिदायत दी गई है कि सब्जी का स्टॉक न करें। दुकानों के सामने रेट सूची टांगे और लॉकडाउन के पहले जिस दर पर आलू प्याज की बिक्री की जा रही थी उसी दर पर बेंचने का प्रयास करें। किसी भी प्रकार की शिकायत प्राप्त होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सब्जियों की आवक जावक में किसी भी प्रकार की परेशानी होती है तो वह उन्हे बताएं उनकी समस्या का समाधान किया जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular