Sunday, November 24, 2024
Hometrendingमंत्री डॉ. कल्‍ला ने तोड़ी चुप्‍पी, बोले- किसी का मुंह काला करना...

मंत्री डॉ. कल्‍ला ने तोड़ी चुप्‍पी, बोले- किसी का मुंह काला करना हमारी संस्कृति नहीं

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com ऊर्जा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्‍ला ने बीकेईएसएल के सीओओ पर स्‍याही फेंकने के मामले में आखिरकार अपनी चुप्‍पी तोड़ते हुए कहा कि राजस्‍थान की संस्कृति पधारो म्‍हारो देस है, किसी भी व्‍यक्ति का मुंह काला करना हमारी संस्कृति नहीं है। लोगों को संयम से काम लेना चाहिए। डॉ. कल्‍ला ने शनिवार को पत्रकार वार्ता के दौरान एक सवाल के जवाब में यह बात कही। आपको बता दें कि पिछले दिनों कांग्रेस के पार्षदों ने बीकेईएसएल के सीओओ शांतनु भट्टाचार्य पर स्‍याही फेंक दी थी। इस घटना के बाद पुलिस थाने में मामला भी दर्ज कराया गया था। बाद में दोनों पक्षों में सुलह हो गई। आपको यह भी बता दें कि पिछले दिनों मीडिया जगत में बिजली चोरी का मामला जोर-शोर से उछला था। बिजली चोरी से कंपनी को भारी नुकसान हो रहा है। इस पर मंत्री डॉ. कल्‍ला की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई।

आरपीएस-महिला कांस्‍टेबल के वायरल वीडियो की जानिये पूरी कहानी…

जयपुर Abhayindia.com प्रदेश में आरपीएस हीरालाल सैनी और एक महिला कांस्टेबल के अश्लील वीडियो वायरल होने के मामले में पुलिस महानिदेशक एम. एल. लाठर ने दो आरपीएस और दो थानाधिकारियों को निलम्बित किया है। निलम्बित होने वालों में कुचामन सीओ मोटाराम बेनीवाल, एसीपी झोटवाड़ा हरिशंकर शर्मा तथा चितावा थानाधिकारी प्रकाशचंद मीना व कालवाड़ थानाधिकारी गुरुदत्त सैनी शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वीडियो प्रकरण की आंच एसपी स्तर पर भी आ सकती है। दोनों स्थानों पर एसपी को इस मामले की जानकारी समय रहते मिल गई थी। इसके बावजूद उनके स्तर पर न प्रभावी कार्रवाई की गई न उच्च स्तर पर बताया गया। यह मामला पहली बार जानकारी में तब आया जब महिला कांस्टेबल ने कालवाड़ थाने में 26 जुलाई को परिवाद दिया। परिवाद की जांच थानाधिकारी गुरुदत्त सैनी ने अपने पास रखी। इसके चार दिन बाद ही महिला कांस्टेबल के प्रार्थना-पत्र पर एफआइआर भी दर्ज कर ली। रिपोर्ट में बताया कि 26 जुलाई के बाद तीन बार किसी ने इंटरनेट कॉल कर उसका व पुरुष मित्र का वीडियो वायरल करने की धमकी दी। बचने के लिए दस लाख रुपए भी मांगे। इसके कुछ दिन बाद ही 3 अगस्त को एक शिकायत महिला कांस्टेबल के पति की ओर से नागौर के चितावा थाने में दी गई। इस शिकायत पर थानाधिकारी प्रकाशचंद मीना ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। थानाधिकारी व कुचामन सीओ मोटाराम बेनीवाल को वीडियो की भी जानकारी थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वीडियो वायरल होने के दो दिन बाद इस मामले में एसओजी ने एफआइआर दर्ज की गई। इसमें आरोपी हीरालाल को एसओजी ने गुरुवार को ही पकड़ लिया था। मामले की जांच अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिव्या मित्तल है। अभी तक की पड़ताल में सामने आया कि वीडियो 10 जुलाई को बनाया गया था। वीडियो बनने की जानकारी दोनों को थी।

गैंगस्टर लॉरेंस ने कहा- एक करोड़ दे दो, दो दिन का दे रहा हूं वक्‍त, मेरे शूटर घूमते रहते हैं…

जयपुर Abhayindia.com गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने जयपुर के एक बिल्डर को वॉट्सऐप कॉल कर एक करोड़ रुपए की की मांग कर दी है। उसने फोन कर कहा- मैं तिहाड़ जेल से लॉरेंस बिश्नोई बोल रहा हूं। मुझे एक करोड़ रुपए की आवश्यकता है। दो दिन का समय देता हूं। रुपए की व्यवस्था कर लेना। पुलिस को सूचना दी तो मैं पैसे नहीं लूंगा, मेरे शूटर घूमते रहते हैं। आपको बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई अभी दिल्ली की तिहाड़ जेल में है। लॉरेंस की कॉल के बाद बिल्डर ने जवाहर नगर पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर मामले की जांच कर रही है। जवाहर नगर के रहने वाले निश्चल भंडारी ने बताया कि 7 सितंबर को एक अनजान मोबाइल नंबर से वॉट्सऐप पर कॉल आई। उसने कॉल रिसीव किया तो बोला कि मैं तिहाड़ जेल से लारेंस बिश्नोई बोल रहा हूं। मुझे एक करोड़ रुपए चाहिए। तुम्हें दो दिन का समय दे रहा हूं। जल्दी रुपए की व्यवस्था कर लो। उसने बोला कि दो दिन बाद दोबारा से फोन कर जगह और समय बता दूंगा। भंडारी ने बताया कि उसने कहा कि पुलिस के पास जाने की गलती मत करना, नहीं तो मैं रुपए नहीं, कुछ ओर ही लूंगा। मेरे शूटर हर जगह घूमते रहते हैं। बिल्डर के पास 9 सितम्बर को दोपहर दोबारा वॉट्सऐप कॉल आई। उसने कॉल रिसीव नहीं किया। बाद में उसने 10 सितम्बर को जवाहर नगर थाने में मामला दर्ज कराया है।

राजस्‍थान में वीडीओ के 3896 पदों पर होगी भर्ती

जयपुर Abhayindia.com राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने तीन हजार 896 ग्राम विकास अधिकारी (VDO) के पदों पर नई भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन्हें ग्राम सेवक भी कहते हैं। सामान्य वर्ग के लिए 3222 और अनुसूचित जाति के लिए 674 पद हैं। भर्ती प्रक्रिया के लिए 9 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इसकी परीक्षा अगले साल फरवरी में होगी।

ग्राम सेवक भर्ती परीक्षा प्रश्नपत्र अधिकतम 100 अंकों का होगा। बहु विकल्पीय प्रश्न होंगे। इस दौरान अभ्यर्थी को ओएमआर शीट में ऑफलाइन परीक्षा देनी होगी। निगेटिव मार्किंग भी होगी। इस दौरान हर गलत उत्तर पर 1/3 अंक काटे जाएंगे। अभ्यर्थियों को परीक्षा पास करने के लिए न्यूनतम 40% अंक लाना अनिवार्य होगा। इसके बाद कटऑफ सूची जारी की जाएगी।

आयु सीमा : राजस्थान ग्राम सेवक भर्ती 2021 के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष होगी।

शैक्षेणिक योग्यता : राजस्थान ग्राम सेवक भर्ती 2021 के लिए शैक्षणिक योग्यता स्नातक है। इसके साथ कैंडिडेट्स को कंप्यूटर विषय का बुनियादी ज्ञान होना जरूरी है। इसके लिए आवेदक के पास RKCL (RS-CIT), 12th क्लास में कंप्यूटर विषय से हो या किसी अन्य मान्यता प्राप्त संस्था से कंप्यूटर का डिप्लोमा होना जरूरी है।

राजस्थान फाउंडेशन ने शुरू की अनूठी वर्चुअल श्रंखला “मिलिए सरकार से”, प्रवासी कर पाएंगे सरकार के प्रतिनिधियों से वार्तालाप

जयपुर Abhayindia.com राजस्थान फाउंडेशन ने “मिलिए सरकार से” एक अनूठी वर्चुअल श्रंखला की शुरुआत की है, जिससे हमारे देश के विभिन्न राज्यों और विदेशों में बसे प्रवासी राजस्थानी राज्य सरकार के मंत्रियों और अन्य प्रतिनिधियों से सीधी वार्तालाप कर पाएंगे। राज्य सरकार के प्रतिनिधियों के साथ सीधी वार्तालाप की इस श्रंखला “मिलिए सरकार से” की पहली कड़ी में सरकार की तरफ से प्रवासियों से वार्तालाप करने के लिए राज्य के नगरीय विकास एवं आवासीय मंत्री शांति धारीवाल ने वेबीनार के माध्यम से प्रवासी राजस्थानियों को राज्य सरकार के विकास कार्यों और भविष्य की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने राज्य में चल रही अनेक जन कल्याणकारी और विकास योजनाओं से प्रवासियों को अवगत करवाया।

धारीवाल ने कहा कि राजधानी जयपुर के एसएमएस अस्पताल में 1200 बेड का आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित आईपीडी टावर बनने जा रहा है जहां हेलीपैड की भी सुविधा दी जाएगी जिससे प्रदेश के चिकित्सा के क्षेत्र को प्रगति मिल सकेगी उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि राजस्थान को पूर्ण रूप से समृद्ध और शक्तिशाली प्रदेश बनाया जा सके। धारीवाल ने सभी प्रवासी राजस्थानियों को साधुवाद देते हुए कहा कि प्रवासी राजस्थानियों को इस प्रकार अपने प्रदेश से जुड़े देख कर बहुत खुशी की अनुभूति हो रही है उन्होंने कहा कि राजस्थान फाउंडेशन द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री की उस सोच को और आगे ले जाने वाला है जिससे प्रवासियों को अपने प्रदेश से जोड़ने के मिशन को मजबूती मिलेगी उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की राजस्थान फाउंडेशन के गठन करने के पीछे यही सोच थी कैसे राजस्थानी समुदाय के लोगों को एक साथ एक परिवार के रूप में जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि फाउंडेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव जैसे निपुण, कर्मठ, कर्तव्यनिष्ठ, सकारात्मक सोच और अनुभवी अधिकारी की अगुवाई में राजस्थान फाउंडेशन जिस तरह से प्रवासियों को अपनी मिट्टी से जोड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है यह एक बहुत सराहनीय का कार्य है।

कार्यक्रम के संचालन के दौरान फाउंडेशन के कमिश्नर धीरज श्रीवास्तव ने कहा कि “मिलिए सरकार से” कार्यक्रम अपने आप में प्रबलशाली प्रयास है जो हमारे राजस्थानी प्रवासियों को सीधे अपनी सरकार से जुड़ने का मौका देगा। उन्होंने कहा कि प्रवासियों को अपने मिट्टी से निकट लाने के ऎसे कार्यक्रमों से न केवल हमारे प्रवासियों को अपने प्रदेश में हो रहे विकास कार्यों को करीब से जानने का मौका मिलेगा बल्कि राजस्थान में जो निवेश के अवसर सरकार द्वारा समय-समय पर खोले जा रहे हैं उनमें भी प्रवासियों के योगदान की रूपरेखा तैयार हो सकेगी।

“मिलिए सरकार से” कार्यक्रम की इस पहली कड़ी में मंत्री धारीवाल के समक्ष देश और विदेश से जुड़े अनेक प्रवासियों ने अपने विचार रखे, जिनमें यूएसए से डॉक्टर जयवीर राठौड़, मुंबई से डॉक्टर अनिल बगरिया, नैरोबी केन्या से सोनवीर सिंह, कोलकाता से एचपी बुधिया, जर्मनी से अर्पित जैन, आयरलैंड से बाबूलाल यादव, दुबई से डॉ. मयंक वत्स, बहरीन से रमेश पाटीदार, ऑस्ट्रेलिया से कमल भूतड़ा, यूएसए से राज नाथावत आदि ने राजस्थान में चिकित्सा, स्वास्थ्य, शिक्षा, रोड तथा आर्थिक और सामाजिक विकास के विभिन्न पहलुओं पर अपने विचार साझा किए। सभी प्रवासियों ने एक स्वर में राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त श्रीवास्तव की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि ऎसे कार्यक्रमों से देश और दुनिया में बसे हुए प्रवासियों को गर्व की अनुभूति होती है तथा अपने प्रदेश के लिए हर संभव सहयोग के संकल्प प्रबल होते हैं।

आयुक्त ने कोरोना महामारी से निपटने में प्रवासी राजस्थानियों की भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि प्रवासियों द्वारा प्रदेश में ऑक्सीजन प्लांट लगवाने, लिक्विड ऑक्सीजन भिजवाने, राजस्थान फाउंडेशन के माध्यम से हर तरह का सहयोग राज्य सरकार को प्रदान किया गया तथा ऎसे कठिन समय में सभी प्रवासी राज्य सरकार के साथ खड़े नजर आए यह प्रवासियों का अपने प्रदेश के लिए अटूट प्यार का प्रमाण है।

वेबिनार में यूडीएच के सलाहकार जीएस संधू, प्रमुख शासन सचिव, यूडीएच कुंजीलाल मीना, सचिव स्वायत्त शासन भवानी सिंह देथा, आयुक्त जेडीए गौरव गोयल ने भी विभाग की महत्वपूर्ण योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी दी, साथ ही प्रवासियों के सवालों का भी जवाब दिया।

पायलट को मिलने वाला है बड़ा गिफ्ट! राहुल गांधी के बधाई संदेश के क्‍या है मायने…

बीकानेर : बहाने बनाकर बेच रहे थे नकली मोबाइल, पुलिस ने तीन जनों को धर दबोचा

पायलट विरोधी निर्दलीय विधायकों के इलाके में हार गई कांग्रेस

राजनीतिक जमीन तलाशने राजस्‍थान आए ओवेसी, इनसे लिया फीडबैक…

बीकानेर में महापौर के पति की दबंगई, बोले- फाइल के हाथ लगाया तो हाथ पैर तोड़ देंगे…!

गहलोत सरकार ने “प्रशासन शहरों के संग” अभियान से पहले दी ये छूट…

अचल संपत्तियों को लेकर गहलोत सरकार ने कर्मचारियों को दिया एक और मौका

राजस्‍थान : मंत्रिमंडल विस्‍तार पर फिर लगा ब्रेक, अब आई ये नई तारीख…

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular