Tuesday, April 30, 2024
Hometrendingबीकानेर में “खेलण दो गणगौर” कार्यक्रम की धूम, प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

बीकानेर में “खेलण दो गणगौर” कार्यक्रम की धूम, प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के धरणीधर तालाब पर हिंदी न्यूज वेबसाइट आपणी हथाई और अंतरराष्ट्रीय लोक कलाकार गोपाल बिस्सा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय गणगौर महोत्सव के तहत “खेलण दो गणगौर” कार्यक्रम का शंखनाद और नगड़ा वादन के साथ भव्य आगाज हुआ। शिवजी सेवक और गोपाल शर्मा द्वारा नगाड़ा वादन किया गया।

लोक कलाकार गोपाल बिस्सा ने बताया कि ने आज दांतणिया और गणगौर साजसज्जा प्रतियोगिता में महिलाओं एवं बालिकाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। दांतणिया प्रतियोगिता के डॉ राकेश किराडू और पुरवांशी पुरोहित रहे। वहीं, गणगौर साजसज्जा प्रतियोगिता के जज आरती आचार्य और डॉ अनुराधा रंगा रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामकिशन आचार्य ने की। कार्यक्रम के अतिथि के तौर पर पार्षद शिवशंकर बिस्सा, प्रफुल्ल हटीला मौजूद रहे।

कार्यक्रम के पहले दिन लोक गायिका भारती जोशी ने गणगौर गीत और लोकगीतों के माध्यम से कार्यक्रम स्थल पर समा बांध दिया। लोक गायिका संजना कंवर ने भी गीतों की प्रस्तुति दी। मंच पर महिलाओं ने सिर पर गवर माता को रखकर पारंपरिक घूमर नृत्य भी किया। 6 वर्षीय बालिका सुहानी सुथार द्वारा किया गया नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा। कार्यक्रम के पहले दिन शहर भर से 100 से ज्यादा गणगौर कार्यक्रम स्थल पर आई। कार्यक्रम के दूसरे दिन गणगौर वॉक और गणगौर गीत के साथसाथ विजेताओं और प्रतिभागियों का सम्मान किया जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular