Tuesday, April 16, 2024
Hometrendingगहलोत ने भाजपा पर बोला सियासी हमला, कटाक्ष किया- क्‍या मैं हिन्‍दू...

गहलोत ने भाजपा पर बोला सियासी हमला, कटाक्ष किया- क्‍या मैं हिन्‍दू नहीं हूं ?

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने आज एक बार पिफर भाजपा पर धर्म के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह चुनावों में इसका माहौल बनाती है। सीएम गहलोत ने कटाक्ष करते हुए कहा कि क्या मैं हिन्दू नहीं हूं। हम सब जो यहां बैठे हैं हिन्दू नहीं है? आपको बता दें कि सीएम गहलोत बुधवार को राज्य स्तरीय पशुपालक सम्मान समारोह के दौरान बोल रहे थे। उन्‍होंने कह‍ा कि राज्य के 25 पशुपालकों को विदेश यात्रा पर भेजा जाएगा जिससे वे वहां की तकनीक से रूबरू हो सकें। प्रदेश में पशुपालन को प्रोत्साहन दिया जा रहा है। इसी कड़ी में 25 पशुपालकों को विदेश भेजा जाएगा ताकि वह वहां जाकर उनके तौर तरीके सीख सकें। एक हजार 189 ग्राम पंचायतों में नये पशु चिकित्सा उपकेन्द्र तथा 4 नये पशु चिकित्सालय खोले गए हैं। राज्य सरकार द्वारा पशुपालकों को आर्थिक संबल देने के लिए दूध पर प्रति लीटर 5 रुपए का अनुदान दिया जा रहा है। दुधारू पशुओं का 40-40 हजार रुपए का बीमा किया जाएगा जिससे असामयिक मृत्यु होने पर पशुपालकों को आर्थिक संबल मिल सकेगा। गौशाला खोलने के लिए राज्य सरकार द्वारा 1 करोड़ रुपए तक का अनुदान दिया जा रहा है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने राज्य पशुधन प्रबन्धन प्रशिक्षण संस्थान में आवासीय प्रशिक्षणार्थी आवास भवन का लोकार्पण किया। इससे 60 प्रशिक्षणार्थियों को उच्च स्तरीय आवासीय सुविधाएं उपलब्ध होंगी। भवन का निर्माण कृषि विपणन बोर्ड द्वारा 6.11 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने पशुपालक सम्मान समारोह योजना के तहत पशुपालन में नवाचार कर पशुधन उत्पादन के क्षेत्र में नये आयाम स्थापित करने वाले पशुपालकों को सम्मानित किया। जिला स्तर पर सम्मानित होने वाली 7 महिला पशुपालकों सहित 68 पशुपालकों को 25-25 हजार रुपये और पंचायत समिति स्तर पर सम्मानित होने वाली 18 महिला पशुपालकों सहित 345 पशुपालकों को 10-10 हजार प्रोत्साहन स्वरुप दिए गए। राज्य के 415 प्रगतिशील पशुपालकों को कुल 52.50 लाख रुपये की राशि पुरस्कार स्वरूप दी गई। पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया ने कहा कि चार साल में पशुपालन के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित हुए हैं। ऊंट संरक्षण के लिए ऊंट पालकों को 5 हजार रुपए की सहायता राशि दी जा रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular