बीकानेर Abhayindia.com गौवंश में फैल रही लम्पी स्किन डिजीस बीमारी काल बन गई है। रोजाना सैकड़ों गौवंश इस बीमारी की चपेट में आ रहे हैं। गायों पर आई इस बीमारी के इलाज के लिए गंगाशहर तेरापंथ महिला मंडल की ओर से दो गौशालाओं को 51-51 हजार रुपए प्रदान किए गए।
मंत्री कविता चौपड़ा ने बताया कि आचार्य तुलसी शांति प्रतिष्ठान के अध्यक्ष महावीर रांका की प्रेरणा से श्रीअग्रसेन जीव जन्तु कल्याण एवं गौ सेवा समिति व श्री मुरली मनोहर गौचर संरक्षण समिति की ओर से संचालित क्वारेंटीन सेंटर को उक्त राशि प्रदान की गई।
इस दौरान गौशाला के रमेश गहलोत, ताराचंद नोखवाल, हरीश गहलोत, गोपीकिशन जिंदल व बलदेव सिंह भादाणी उपस्थित रहे। महिला मंडल से कोषाध्यक्ष मीनाक्षी आंचलिया, सहमंत्री अंजू ललवानी, रेखा चौरडिय़ा, प्रचार-प्रसार मंत्री बिंदु छाजेड़ और कार्यकारिणी सदस्य संतोष बोथरा, जयश्री डागा उपस्थित रहे।