Thursday, April 25, 2024
Homeबीकानेरभारत और इंग्लैंड सीरिज : मोटेरा में इतिहास रहेगा बरकरार! यहां कभी...

भारत और इंग्लैंड सीरिज : मोटेरा में इतिहास रहेगा बरकरार! यहां कभी नहीं हारे…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

खेल डेस्‍क। भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेले जाने वाले तीसरे क्रिकेट टेस्ट में भी स्पिनर्स की बल्‍ले-बल्‍ले हो सकती है। यहां की पिच भी स्पिन गेंदबाजों के अनुकूल बताई जा रही है। यहां खेले गए मैचों के रिकॉर्ड के मुताबिक भी यहां की पिच हमेशा से स्पिनर्स को मदद देने वाली साबित हुई है।

इस मैदान पर खेले गए पिछले 12 टेस्ट मैचों की बात की जाए, उनमें भारत के स्पिन गेंदबाजों ने तेज गेंदबाजों के मुकाबले दोगुने विकेट हासिल किए हैं। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि 24 फरवरी से खेले जाने वाले तीसरे टेस्‍ट मैच में भारत के ऑफ स्पिनर रवि अश्विन एक बार फिर इंग्‍लैंड के बल्‍लेबाजों के लिए मुसीबत बन सकते हैं। इस सीरिज में अब तक 17 विकेट लेकर टॉप पर चल रहे अश्विन का उत्‍साह भी चरम पर है।

आपको बता दें कि इंग्लैंड की टीम मोटेरा स्टेडियम में हमें टेस्ट मैच में नहीं हरा सकी है। दोनों के बीच मैदान पर 2 टेस्ट मैच खेले गए हैं। इनमें 1 मैच भारत ने जीता है वहीं, 1 मैच ड्रॉ रहा। हमारे स्पिनर्स ने यहां खेले 12 मैचों में 32 की औसत से 123 विकेट लिए हैं। इसके साथ स्पिनर्स ने 8 बार 5 विकेट और 3 बार 10 विकेट लेने का कारनामा भी किया है। तेज गेंदबाजों के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो उन्होंने यहां 12 मैच में सिर्फ 59 विकेट ही लिए हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular