Monday, April 29, 2024
Hometrendingबीकानेर सहित कई जिलों में मेघगर्जना के साथ “धूं-धां बरस्‍यो मेह”, बिजली...

बीकानेर सहित कई जिलों में मेघगर्जना के साथ “धूं-धां बरस्‍यो मेह”, बिजली भी गिरी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर/बीकानेर Abhayindia.com राजस्‍थान में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के साथ ही बारिश की गतिविधियां तेज हो गई। बीकानेर संभाग में बीकानेर शहर के अलावा आसपास के गांवों सहित श्रीगंगानगर और हनुमानगढ जिले के कुछ इलाकों में तेज आंधी के साथ बारिश हुई है। बीकानेर शहर में दोपहर करीब एक बजे तेज हवाओं और मेघगर्जना के साथ करीब डेढ घंटे तेज बारिश हुई। इस दौरान कई बार बिजली चमकी। ग्रामीण क्षेत्र में एक खेजड़ी के पेड़ पर बिजली गिरने की खबर है। बहरहाल, तेज बारिश से मौसम सुहावना हो गया है। लोगों को गर्मी से काफी हद तक राहत मिल गई है।

आपको बता दें कि मौसम विभाग की ओर से शनिवार के लिए अलवर, भरतपुर, झुंझुनूं, सीकर, बीकानेर, हनुमानगढ़, गंगानगर, चूरू, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

इसी तरह पाली, जालोर, बाड़मेर, उदयपुर, टोंक, सिरोही, सवाई माधोपुर, राजसमंद, कोटा, करौली, झालावाड़, जयपुर, धौलपुर, दौसा, चित्तौड़गढ़, बूंदी, भीलवाड़ा, बारां और अजमेर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

आकाशीय बिजली गिरने से नौ जने झुलसे, तीन गंभीर

बीकानेर। बीकानेर के गजनेर थाना क्षेत्र में आज दोपहर में बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से नौ जने झुलस गए। इनमें से तीन जने गंभीर रूप झुलसे, जिन्‍हें पीबीएम अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि छह जनों को गजनेर सीएचसी में ही प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

गजनेर एसएचओ राकेश स्‍वामी ने बताया कि चांडासर गजनेर लिंक सड़क पर स्थित ईंट भट्टे के पास एक पेड पर बिजली गिरी। इस दौरान भट्टे पर कार्य कर रहे लोग भी उसकी चपेट में आ गए। तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिरने के साथ ही उनकी चपेट में आए महिला और बच्चों के चिल्‍लाने की आवाज सुनकर आस-पास के मजदूर भाग कर आए और सभी घायलों को तत्काल निजी वाहन से सीएचसी गजनेर लाया गया। इनमें से छह जनों को गजनेर में ही उपचार के बाद घर भेज दिया गया। वहीं, गंभीर रूप से झुलसे तीन जनों को पीबीएम अस्‍पताल रैफर किया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular