Wednesday, November 19, 2025
Hometrendingबीकानेर में पीएम मोदी ने भाटी से पूछा कोलायत का हाल, नेताओं...

बीकानेर में पीएम मोदी ने भाटी से पूछा कोलायत का हाल, नेताओं ने किया गर्मजोशी से स्‍वागत

AdAdAdAdAdAd

बीकानेर Abhayindia.com प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का शनिवार को नाल एयरपोर्ट पर भाजपा नेताओं ने उनका गर्मजोशी से स्‍वागत किया। यहां से मोदी नागौर गए। वहां सभा संबोधित करने के बाद वापस नाल एयरपोर्ट पहुंचकर यहां से वापस हेलीकॉप्‍टर से रवाना हो गए। बीकानेर में एयरपोर्ट पर भाजपा के दिग्‍गज नेता देवी सिंह भाटी, बीकानेर पश्चिम से भाजपा प्रत्‍याशी जेठानंद व्‍यास, बीकानेर पूर्व की प्रत्याशी सिद्धी कुमारी, शहर जिलाध्‍यक्ष विजय कुमार आचार्य, कोलायत भाजपा प्रत्‍याशी अंशुमान सिंह भाटी, महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित, उपमहापौर राजेन्‍द्र पंवार, महावीर रांका, युवा भाजपा नेता शिवशंकर प्रजापत शामिल रहे।

पीएम मोदी के स्‍वागत के बाद पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी ने कहा कि हर बार की तरह इस बार भी मुझे प्रधानमंत्री से मिलने का सुअवसर प्राप्त हुआ। पिछली कईं भेटों में यह भेंट मेरे लिए कई मायने में सुखमय रही। भाटी ने बताया कि कितनी भी व्यस्तता हो कोलायत की जनता का कुशलक्षेम पूछना, परिवार का हाल जानना प्रधानमंत्री कभी नहीं भूलते। उनके इसी अपनेपन से विश्व प्रभावित है। भाटी ने कहा कि उनके द्वारा किेए गए मार्गदर्शन पर चलकर हम कोलायत से जीत कर कमल के झंडे को आसमान की ऊंचाईंयों तक ले जाएंगे।

Pm modi-ss prajapat
Pm modi-ss prajapat
AdAdAdAdAd
- Advertisment -

Most Popular

error: Content is protected !!