




बीकानेर Abhayindia.com नई शिव बाड़ी रोड़ पर अग्रवाल भवन के आगे नाली क्रॉस का कार्य बुधवार से शुरू हो गया। लंबे समय से यहां आम रास्ता क्षतिग्रस्त होने आवागमन बुरी तरह प्रभावित हो रहा था। इस आशय की खबर अभय इंडिया ने 14 मार्च को “अधिकारी के घर के आगे ही थी “समस्या”, सामाजिक कार्यकर्त्ता ने दिलाया ध्यान, अब हो जाएगा काम!” शीर्षक के साथ प्रकाशित की थी। इसके बाद आज मौके पर संबंधित ठेकेदार ने आम रास्ता दुरुस्त करने का कार्य शुरू कर दिया गया है। आपको बता दें कि इस मामले को लेकर सामाजिक कार्यकर्त्ता चौरूलाल सुथार ने यूआईटी के एक्सईएन राजीव गुप्ता को ज्ञापन देकर बताया कि अग्रवाल भवन के ठीक आगे बना नाली क्रॉस टूट चुका है व इस वजह से यहां यातायात तो बाधित हो रहा है। साथ ही छोटे दुपहिया वाहन चालकों के हर समय दुर्घटनाग्रस्त होने व चोटिल होने की हर समय आशंका बनी रहती है।


सुथार ने अवगत कराया कि इस संबंध में उन्होंने 30.12.2022 को एक प्रतिवेदन नगर निगम बीकानेर के अधिकारियों को प्रस्तुत किया था लेकिन वहां के अधिकारियों ने यह कार्य अपने क्षेत्र का नहीं होने के कारण मना कर दिया। इस पर एक्सईएन राजीव गुप्ता ने संबंधित ठेकेदार को फोन पर अगले दो दिन में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। सामाजिक कार्यकर्त्ता चौरूलाल सुथार ने बताया कि नई शिवबाड़ी रोड के आसपास ही संबंधित अधिकारी रहते हैं इसके बावजूद आमरास्ते पर जनसमस्या लंबे समय से बनी हुई थी।
अधिकारी के घर के आगे ही थी “समस्या”, सामाजिक कार्यकर्त्ता ने दिलाया ध्यान, अब हो जाएगा काम!






