23.6 C
Bikaner
Wednesday, May 31, 2023

अधिकारी के घर के आगे ही थी “समस्‍या”, सामाजिक कार्यकर्त्‍ता ने दिलाया ध्‍यान, अब हो जाएगा काम!

Ad class= Ad class= Ad class= Ad class= Ad class=

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में नई शिवबाड़ी रोड पर अग्रवाल भवन के आगे नाली क्रॉस क्षतिग्रस्‍त होने से यातायात बाधित हो रहा है। साथ ही दुर्घटना होने का भी अंदेशा रहता है। आसपास कोचिंग सेंटर्स होने से रोड पर दुपहिया वाहनों की आवाजाही दिनभर रहती है। इस समस्‍या के समाधान के लिए सामाजिक कार्यकर्ता चौरू लाल सुथार ने आज यूआईटी के एक्‍सईएन राजीव गुप्‍ता को ज्ञापन देकर बताया कि अग्रवाल भवन के ठीक आगे बना नाली क्रॉस टूट चुका है व इस वजह से यहां यातायात तो बाधित हो रहा है। साथ ही छोटे दुपहिया वाहन चालकों के हर समय दुर्घटनाग्रस्त होने व चोटिल होने की हर समय आशंका बनी रहती है। सुथार ने अवगत कराया कि इस संबंध में उन्‍होंने 30.12.2022 को एक प्रतिवेदन नगर निगम बीकानेर के अधिकारियों को प्रस्तुत किया था लेकिन वहां के अधिकारियों ने यह कार्य अपने क्षेत्र का नहीं होने के कारण मना कर दिया। इस पर एक्‍सईएन राजीव गुप्‍ता ने संबंधित ठेकेदार को फोन पर अगले दो दिन में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।

Ad class= Ad class=

सामाजिक कार्यकर्त्‍ता चौरूलाल सुथार ने बताया कि नई शिवबाड़ी रोड के आसपास ही संबंधित अधिकारी रहते हैं इसके बावजूद आमरास्‍ते पर जनसमस्‍या लंबे समय से बनी हुई है।

Ad class= Ad class= Ad class= Ad class= Ad class= Ad class= Ad class=
Abhay India
Abhay Indiahttps://abhayindia.com
बीकानेर की कला, संस्‍कृति, समाज, राजनीति, इतिहास, प्रशासन, पर्यटन, तकनीकी विकास और आमजन के आवाज की सशक्‍त ऑनलाइन पहल। Contact us: [email protected] : 9829217604

Related Articles

Latest Articles