मुंबई। भारतीय रुपए में आई ऐतिहासिक गिरावट के चलते एक डॉलर मंगलवार को पहली बार 70 रुपए का हो गया। आज दिन के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपए की ओपनिंग 23 पैसे की बढ़त के साथ 69.68 पर हुई थी, लेकिन कुछ ही देर में यह गोता लगाते हुए 70 तक जा पहुंचा।
रुपए के पांच निचले स्तर
दिनांक/वर्ष डॉलर के मुकाबले रुपया
14 अगस्त 2018 70.09
13 अगस्त 2018 69.93
20 जुलाई 2018 69.12
28 जून 2018 69.10
24 नवंबर 2016 68.86
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आर्थिक विश्लेषक बताते हैं कि तुर्की के आर्थिक संकट का असर दूसरे देशों के वित्तीय हालात पर भी पड़ सकता है। इस आशंका से लगातार दूसरे दिन रुपए में तेज गिरावट आई। यह सोमवार को 1.10 रुपए टूट गया। यह पांच साल में एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट रही। इससे पहले अगस्त 2013 में रुपया एक दिन में 148 पैसे कमजोर हुआ था। विश्लेषकों के मुताबिक ट्रेड वॉर के चलते भारत सति सभी एशियाई देशों की मुद्राओं पर नकारात्मक असर पड़ा है।
रिपोर्ट्स में बताया गया है कि जापानी येन (1.7 प्रतिशत बढ़त) को छोड़ दें तो इस साल सभी एशियाई देशों की मुद्राओं का मूल्य कम हुआ है। लेकिन, इनमें भी रुपए का प्रदर्शन सबसे खराब रहा। इसमें जनवरी से लगातार गिरावट बनी हुई है।
देश करंसी गिरावट
हॉन्गकॉन्ग डॉलर 0.5 प्रतिशत
मलेशिया रिंगिट 1.2 प्रतिशत
थाईलैंड बहत 2.3 प्रतिशत
सिंगापुर डॉलर 2. प्रतिशत
ताईवान डॉलर 3. प्रतिशत
साउथ कोरिया वॉन 5 प्रतिशत
चीन रेमिंबी 5.5 प्रतिशत
फिलीपींस पैसो 6.6 प्रतिशत
इंडोनेशिया रुपिहा 7.2 प्रतिशत
भारत रुपया 9.6 प्रतिशत