Saturday, January 25, 2025
Hometrendingजयपुर में बसने का सुनहरा अवसर : जेडीए ने आवासीय योजनाओं के...

जयपुर में बसने का सुनहरा अवसर : जेडीए ने आवासीय योजनाओं के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) ने अटल विहार और गोविन्द विहार योजना के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 7 फरवरी कर दी है। जेडीए के अधिकारियों के अनुसार, अब अटल विहार योजना की लॉटरी 14 फरवरी और गोविन्द विहार की लॉटरी 20 फरवरी को निकाली जाएगी।

अटल विहार योजना में आवेदन की अंतिम तिथि 7 फरवरी है और लॉटरी 14 फरवरी को निकाली जाएगी। इस योजना के तहत कालवाड़ रोड पर चक पीथावास उर्फ नारी का बास में भूखंड उपलब्ध हैं।

इसी तरह, गोविंद विहार आवासीय योजना जोन-10 में गोविंदपुरा-रोपाड़ा और हैरिटेज सिटी के पास विकसित की गई है। इस योजना की लॉटरी 20 फरवरी को निकाली जाएगी। कालवाड़ रोड स्थित अटल विहार में 284, गोविंद विहार में 202, और पटेल नगर में 270 भूखंड शामिल हैं।

जेडीए की इस पहल का उद्देश्य निम्न और मध्यम आय वर्ग के परिवारों को किफायती दरों पर आवासीय भूमि उपलब्ध कराना है। यह योजना नियोजित शहरी विकास को बढ़ावा देने और जयपुर में आवास को सुलभ बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई है।

आवेदन के लिए ये 
दस्‍तावेज है जरूरी...

आधार कार्ड

पैन कार्ड

आय प्रमाण पत्र (आईटीआर या फॉर्म 16 सहित)

निवास प्रमाण पत्र

श्रेणी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular