जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में भजनलाल सरकार ने आज एक अहम निर्णय लेते हुए पंचायती राज संस्थाओं के पुनर्गठन के लिए मंत्रियों की एक और कमेटी गठित की है। पंचायती राज संस्थाओं के पुनर्गठन और पुनर्सीमांकन के लिए कैबिनेट स्तर की नई सब कमेटी का संयोजक शिक्षामंत्री मदन दिलावर को बनाया गया है। कमेटी में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर, खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा, सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग मंत्री अविनाश गहलोत, राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम बतौर सदस्य शामिल किए गए हैं।
बताया जा रहा है कि कमेटी का गठन करने के पीछे मुख्य उद्देश्य पंचायत स्तर पर बेहतर प्रशासनिक व्यवस्था करना और ग्रामीण विकास को अधिक प्रभावी बनाना है। पुनर्गठन के तहत ग्राम पंचायतों और पंचायत समितियों की सीमाओं का पुनर्निर्धारण किया जाएगा, जिससे विकास कार्यों में तेजी लाई जा सके और जनता का प्रशासन के साथ बेहतर जुड़ाव हो सके।
बताया जा रहा है कि कैबिनेट सब कमेटी जल्द ही अपनी बैठक आयोजित करेगी, जिसमें प्रस्तावों पर चर्चा और सुझाव लिए जाएंगे।