









बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में बीते चौबीस घंटे के दौरान चोरी की चार वारदातें सामने आई है। पुलिस ने अलग-अलग मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, राजस्थान पत्रिका के प्रशासनिक हैड योगेश कुमार झा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 20 अप्रैल की रात करीब दो बजे के बाद अज्ञात जने राजस्थान पत्रिका परिसर के पीछे की तरफ लगे चार एसी के आउटडोर यूनिट के कॉपर पाइप काट कर चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैडकांस्टेबल किशन कुमार को सौंपी है।
इसी तरह मुक्ताप्रसाद कॉलोनी निवासी दिनेश कुमार श्रीवास्तव ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी मोटरसाइकिल रतन बिहारी पार्क से कोई अज्ञात शख्स चोरी कर ले गया। वहीं, मुरलीधर व्यास कॉलोनी निवासी नितिन जोशी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात शख्स रविन्द्र रंगमंच पार्क के पास से मोटरसाइकिल चोरी कर ले गया। नोखा थाना क्षेत्र के सुरपुरा निवासी मुरलीधर सुथार ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके घर से अज्ञात शख्स सोने व चांदी के आभूषण तथा नगदी रुपए चोरी कर ले गए।





