Friday, December 27, 2024
Homeराजस्थानपूर्व मंत्री भाटी के जयपुर स्थित निवास में चोरी

पूर्व मंत्री भाटी के जयपुर स्थित निवास में चोरी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी के जयपुर स्थित निवास में घुसकर चोर लाखों रुपयों का सामान चोरी कर ले गए। गुरुवार रात हुई यह घटना वहंां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। घटना के वक्त फ्लैट बंद था तथा भाटी के परिवार के सदस्य मुंबई गए हुए हैं। उनके निवास के आसपास के फ्लैट में भी चोर धावा बोलकर माल उड़ा ले गए हैं। घटना की सूचना मिलने पर जयपुर पुलिस के आला अफसरों सहित एफएसएल टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस के मुताबिक चोरों को जल्द ही गिरफ्त में ले लिया जाएगा।

इधर, पूर्व मंत्री भाटी फिलहाल बीकानेर में ही हैं। उन्होंने ‘अभय इंडिया’ को बताया कि जयपुर में अजमेर पुलिया के पास स्थित उनके फ्लैट नंबर पी-12 ‘सुखी जीवन’ में अज्ञात चोर करीब सात-आठ तौला सोने के जेवर, डेढ़ हजार रुपए नगदी व अन्य सामान चोरी कर ले गए हैं। उनके परिवार के सदस्य मुंबई गए हुए हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular