Tuesday, May 7, 2024
Homeबीकानेरपूर्व राज्यपाल आरिफ ने अहंकार को नहीं होने दिया हावी : कल्ला

पूर्व राज्यपाल आरिफ ने अहंकार को नहीं होने दिया हावी : कल्ला

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पूर्व राज्यपाल मोहम्मद उस्मान आरिफ की 23वीं पुण्यतिथि पर बुधवार को शहर जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय डागा चौक में स्मरण सभा आयोजित की गई। स्मरण सभा की अध्यक्षता करते हुए शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने उस्मान आरिफ के तेल चित्र पर माल्यार्पण अर्पित करते हुए कहा कि स्वर्गीय उस्मान आरिफ साब संगठन के प्रति वफादार सिपाही थे।

उनका मकसद साफ और सटीक था कि पार्टी के माध्यम से देश के जरूरतमंद लोगों की सेवा कैसे की जाए और उसके लिए वे सदैव प्रयासरत रहे। इतना ही नही साहित्य और गजल के माध्यम से वे तत्कालीन मुद्दों पर अपनी बात इस बेबाकी से रखते की उनके अंदाज को भांप कर सरकार भी झुक जाती थी। गहलोत ने कहा कि मोहम्मद उस्मान आरिफ साब को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम उनके बताए मार्ग का अनुसरण करते हुए पार्टी और देश को मजबूत करने का कार्य करे।

पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. बुलाकीदास कल्ला ने छाया चित्र पर पुष्पांजलि करते हुए कहा कि मोहम्मद उस्मान आरिफ की राजनैतिक यात्रा की शुरूआत ब्लॉक से हुई और अपनी कर्मठता और पार्टी के प्रति वफादारी के चलते वे जिले से प्रदेश और प्रदेश से राष्ट्रीय राजनीति के सितारे बने और भारत के सबसे बड़े राज्य के राज्यपाल जैसी महत्वपूर्ण भूमिका भी उन्होंने पूर्ण ईमानदारी से निभाई। डॉ. कल्ला ने कहा कि इतने बड़े राजनैतिक ओहदों को पाकर भी उस्मान आरिफ ने कभी अहंकार को हावी नही होने दिया। उनका जीवन सदा सादा जीवन उच्च विचार की लोकोक्ति के जैसा रहा।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव हाजी जिया उर रहमान आरिफ ने विस्तार से उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जनाब आरिफ ने अपने मंत्री मंडलीय कार्यकाल में हमेशा गरीबो के उत्थान के लिए कार्य किया। राज्यपाल जैसे संवैधानिक पद पर रहते हुए भी उन्होंने देश की गंभीर समस्याओं को शायरी के माध्यम से आमजन को और सरकार को समझाने का कार्य किया।

सभा को पूर्व न्यास अध्यक्ष सोमचन्द सिंघवी, ब्लॉक अध्यक्ष आनंद सिंह सोढ़ा, महासचिव गुलाब गहलोत, यूथ कांग्रेस प्रदेश महासचिव शब्बीर अहमद, यूथ अध्यक्ष अरुण व्यास, राहुल जादुसंगत, आईटी सेल प्रदेश सदस्य जयदीप सिंह जावा, कच्ची बस्ती प्रदेश महासचिव डॉ. पी. के. सरीन, खेलकूद प्रकोष्ठ अध्यक्ष महबूब रंगरेज, शहर कांग्रेस सचिव राजेश आचार्य, शिव गहलोत, करणीसिंह राजपुरोहित, रवि पुरोहित, नारायण जैन, शर्मिला पंचारिया, अमरजीत कौर, एनुल हसन अहमद, एन. डी. कादरी, मोहम्मद साबिर, अभिषेक गौतम, प्रशांत कच्छावा, प्रवक्ता नितिन वत्सस ने संबोधित करते हुए उनके मार्ग का अनुसरण करने की बात कही।

आधुनिक शिक्षा प्रणाली राजीव गांधी की देन : डॉ. कल्ला

मोतीलाल वोरा से जानिये अटलजी से जुड़े ये दिलचस्प किस्से…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular