Sunday, May 19, 2024
Hometrendingलोकसभा चुनाव को लेकर बीकानेर और फलोदी सट्टा बाजार का ताजा आंकलन,...

लोकसभा चुनाव को लेकर बीकानेर और फलोदी सट्टा बाजार का ताजा आंकलन, भाजपा हो रही 300 पार…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com लोकसभा चुनाव-2024 के नतीजे भले ही चार जून को आएंगे, लेकिन सट्टा बाजार ने अपना रिजल्‍ट पहले ही निकाल दिया है। बीकानेर व फलोदी सट्टा बाजार के अनुमान के अनुसार भाजपा की 295 से 301 सीट पर जीत के सौदे हो रहे हैं। सट्टा बाजार का अनुमान यदि सही रहता है तो भाजपा के 400 पार सीट जीतने की उम्‍मीदों पर पानी पिफर सकता है। बाजार में कांग्रेस को 62 से 66 सीटों का सैशन चल रहा है। अन्‍य गठबंधन सभी को मिलाकर 175 से 182 सीट के सौदे किए जा रहे हैं।

सट्टा बाजार के अनुमान के अनुसार, राजस्‍थान में भाजपा को 17 से 19 सीटों पर जीत मिल सकती है। जबकि कांग्रेस व इंडी गठबंधन को 6 से 8 सीट मिल सकती है। राजस्‍थान की हॉट सीट बाड़मेर में कांग्रेस की जीत मानी जा रही है। हालांकि, यहां मुकाबला बेहद नजदीकी आंका जा रहा है। इसी तरह श्रीगंगानगर, चूरू, दौसा, झुंझुनूं, सीकर, टोंक सवाई माधोपुर में भी कड़े मुकाबले का अनुमान है। आपको बता दें कि

बीकानेर और फलोदी सट्टा बाजार अपने सटीक आंकलन को लेकर पूरे देश में मशहूर हैं। इन बाजारों से जुड़े लोग देश के कोने-कोने में फैले हैं। यहां चुनाव, खेल सहित अन्य सभी बड़ी गतिविधियों पर जमकर सट्टा लगता है।

बीकानेर लोकसभा सीट की बात करें तो यहां भाजपा प्रत्‍याशी अर्जुनराम मेघवाल की जीत मानी जा रही है। जीत के भाव 25 से 30 पैसे बताए जा रहे हैं। वहीं, उनके पचास हजार वोट से जीत के भाव 50 से 55 पैसे, एक लाख वोट के अंतर से जीत के 1.25 पैसे से 1.75 पैसे, दो लाख वोट के अंतर से जीत के 3 रुपए से 3.50 रुपए भाव बताए जा रहे हैं।

फलोदी सट्टा बाजार के अनुसार, 
भाजपा को मिलने वाली सीटों का अनुमान

गुजरात में 26

मध्‍यप्रदेश में 27-28

राजस्‍थान में 17-19

छत्‍तीसगढ़ में 10-11

उत्‍तराखंड में 5

दिल्‍ली में 6-7

हरियाणा में 5-6

उत्‍तरप्रदेश में 64-65

झारखंड में 10-11

तमिलनाडु में 3-4

ओडिशा में 11-12

पंजाब में 2-3

तेलंगाना में 5-6

हिमाचल में 4

पश्चिम बंगाल में 20-22

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular