









बीकानेर Abhayindia.Com राजस्थान के सचिवालय अधीनस्थ विभागों, सरकारी, अर्द्धसरकारी, स्वायतवासी विभागों आयोगों निकायों, निगमों बोर्डो में कार्यरत मंत्रालयिक संवर्ग बाबू को ग्रेड पे 3600 (एल-10) देने की मांग तूल पकडती जा रही है। राजस्थान बाबू एकता मंच के प्रदेश संयोजक एवं प्रखर कर्मचारी नेता कमल नारायण आचार्य ने बताया कि पूर्व में घोषित आन्दोलन कार्यक्रम के अनुसार बाध्य होकर मांग को मनवाने के लिए गांधीवादी तरीके से 11 अक्टूबर को मध्यान्ह 12.15 से राजस्थान बाबू एकता मंच द्वारा जिला कलेक्टर कार्यालय बीकानेर (कर्मचारी मैदान) से शासन सचिवालय जयपुर तक “ग्रेड पे 3600 बाबू पैदल मार्च प्रारम्भ कर दिया जायेगा। जिसमें किसी भी प्रकार की विपरीत परिस्थितियों के लिए समस्त जिम्मेदारी मुख्य सचिव राजस्थान सरकार की होगी।
आचार्य ने बताया कि 10 अक्टूबर तक शासन स्तर पर उक्त एक सूत्रीय मांग स्टेट पैरीटी के आधार पर ग्रेड पे 3600 (एल-10) के संबंध में नियमों में संशोधन की अधिसूचना जारी कर मंच को प्रति देने का अनुरोध किया गया था। इसके लिए जिला कलेक्टर बीकानेर एवं संभागीय आयुक्त बीकानेर के माध्यम से भी आन्दोलन का नोटिस प्रेषित किया गया लेकिन अभी तक अधिसूचना जारी कर प्रति नहीं भेजी गई है। इसलिए पैदल मार्च शुरू किया जाएगा।
अपनी राजनीतिक जमीन तो संभाल ली, भाटी की वापसी नहीं करवा पाई…
https://abhayindia.com/former-cm-vasundhara-raje-said-big-about-gopal-joshi-said-i-do-not-believe-that-he-lost/
बीकानेर को मिलेगा नया टूरिज्म डेस्टिनेशन, संभागीय आयुक्त ने किया निरीक्षण
राजस्थान में बेमौसम बारिश जारी, दो दिन और रहेगा पश्चिमी विक्षोभ का असर…
अपार जनसमूह ने किया पूर्व सीएम राजे का स्वागत, कहा- सूद सहित लेंगे हिसाब
भीड़ देखकर वसुंधरा राजे ने कहा- मैंने सोचा था बोलूंगी नहीं, लेकिन माइक तो…
बीकानेर में वसुंधरा राजे ने दिए सियासी बदलाव के संकेत, कहा- समय एक सा नहीं रहता, उतार चढाव…





