Thursday, April 25, 2024
Hometrendingअपार जनसमूह ने किया पूर्व सीएम राजे का स्वागत, कहा- सूद सहित...

अपार जनसमूह ने किया पूर्व सीएम राजे का स्वागत, कहा- सूद सहित लेंगे हिसाब

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.Com पूर्व सीएम वसुंधरा राजे देवदर्शन यात्रा के तहत बीकानेर दो दिवसीय दौरे पर पहुंची। सुबह करीब 11 बजे देशनोक में माँ करणी के दर्शन करने के बाद शाम करीब 5 बजे जूनागढ़ पर पूर्व सिचाई मंत्री देवी सिंह भाटी व भाजपा लघु उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक महावीर रांका के नेतृत्व में अभिनन्दन किया गया। अपार जनसमूह के मध्य वसुंधरा राजे जिंदाबाद तथा जय जय राजस्थान का उद्घोष गूंज रहा था। पूर्व सीएम राजे का मंच पर देवी सिंह भाटी, महावीर रांका, एमएलए सिद्धि कुमारी, पूर्व संसदीय सचिव डॉ. विश्वनाथ मेघवाल, गंगानगर सांसद निहालचंद मेघवाल, सांसद राहुल कस्वां ने माल्यार्पण कर अभिनन्दन किया।

vasu ranka 3पूर्व सीएम राजे ने अभिनन्दन समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमने अपनी सरकार में बीकानेर में अनेक विकास कार्य करवाए लेकिन अब जब सूरसागर के हालात और मुख्य मार्गों की सड़कें भी जब टूटी हुई देखती हंू तो बहुत दुख होता है। सूरसागर की दुर्दशा पर चिंता जताते हुए वसुंधरा राजे ने कहा कि इसका सूद सहित हिसाब लिया जाएगा। इन चार वर्षों में विकास थम गया। पूर्व सीएम वसुंधरा ने बिजली कटौती व यूनिट दरों की बढ़ोतरी पर गहलोत सरकार पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार वादे करने में माहिर है लेकिन वादा पूरा करना नहीं जानती। बीकानेर पर्यटन के क्षेत्र में अहम् स्थान रखता है, इसका विकास होना बेहद जरूरी है। राजस्थान सिरमौर बने इसका प्रयास हम करेंगे। जरुरत पड़ेगी तो लड़ेंगे लेकिन विकास में कमी नहीं आने देंगे।

vasu ranka 4अभिनन्दन आयोजन से जुड़े पवन महनोत व रमेश भाटी ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री राजे ने बीकानेर पहुंचते ही सबसे पहले गढ़ गणेश के दर्शन किए तथा सूरसागर के हालात भी देखे। पूर्व सीएम के साथ पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी उपस्थित रहे वहीं सांसद दुष्यंत सिंह जनता के बीच बैठे। समारोह का संचालन किशोर सिंह राजपुरोहित ने किया।

भीड़ देखकर वसुंधरा राजे ने कहा- मैंने सोचा था बोलूंगी नहीं, लेकिन माइक तो…

बीकानेर में वसुंधरा राजे ने दिए सियासी बदलाव के संकेत, कहा- समय एक सा नहीं रहता, उतार चढाव…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular