Tuesday, April 30, 2024
Hometrendingनालन्दा के आठ बच्‍चों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए

नालन्दा के आठ बच्‍चों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com राजस्‍थान माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षा परिणाम में नालन्दा पब्लिक सी. सै. स्कूल का परीक्षा परिणाम सर्वोत्कृष्ट रहा है। परिणामों अधिकांश विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए।

शाला प्राचार्य राजेश रंगा ने बताया कि शाला के आदित्य हर्ष ने 95.67 अंक प्राप्त करके शाला में प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि मनीषा नारायण स्वामी ने 95.17 अंक प्राप्त कर शाला में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। रजत व्यास ने 94.83, वासुनंदन व्यास ने 94.83, साहिल पुरी ने 93.17, अभिषेक विश्नोई ने 92.83, कृष्णा व्यास ने 91, रोहित हर्ष ने 90.33 एवं मोहनेश दैया ने 89.33 अंक प्राप्त किए। साथ ही आदित्य हर्ष ने गणित विषय में जबकि मनीषा नारायण स्वामी ने गणित और संस्कृत में व साहिल पुरी ने संस्कृत विषय में 100 में से 100 अंक प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।

शाला के 20 विद्यार्थियों ने 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। वहीं, 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की संख्या 45 रही। शाला के अशोक शर्मा ने बताया कि शहरी क्षेत्र में नालन्दा का दसवीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट सबसे अच्छा रहा। गत वर्षों की तरह इस वर्ष भी नालन्दा ने श्रेष्ठतम परीक्षा परिणाम की परंपरा का इतिहास दोहराया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular