Monday, April 29, 2024
Hometrendingसंभागीय आयुक्‍त ने बताया- कैसे रोक सकते हैं सड़क दुर्घटनाएं? ये नसीहत...

संभागीय आयुक्‍त ने बताया- कैसे रोक सकते हैं सड़क दुर्घटनाएं? ये नसीहत भी दी…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com सड़क दुर्घटना को रोकना आप सब लोगों के अपने हाथ में है। अगर आप या कोई यह समझता है कि दुर्घटनाओं को कम करने के लिए कोई फरिश्ता आएगा या प्रधानमंत्री खुद सड़कों पर आ जाएंगे तो अपनी सोच को बदलिए। वास्तविकता यह है कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कानून तो बहुत बने हुए हैं लेकिन कानून तोड़ना लोग अपना जन्मसिद्ध अधिकार समझते हैं। हम सब अपनी जिम्मेदारियों को समझ कर यातायात नियमों का पालन करें तो ना सिर्फ खुद की बल्कि सड़क पर चलने वाले कई दूसरे लोगों के जान बचा सकते हैं। यह बातें संभागीय आयुक्‍त नीरज के. पवन ने सेरुणा पुलिस थाने में आयोजित “सड़क हादसों में घायलों को त्वरित बचाव” विषयक संगोष्ठी में कही।

संगोष्ठी का आयोजन बीकानेर की सहायता संस्था के सौजन्य से किया गया। कार्यक्रम में बीकानेर रेंज कमिश्नर नीरज के. पवन ने कहा कि सड़क हादसों में घायल होने वाले लोगों को तुरंत मदद नहीं मिल पाती, जिसके कारण उनकी मौत हो जाती है। लोगों की जागरुकता से लोगों की कीमती जानों को बचाया जा सकता है। सड़क हादसों में घायलों की मदद करने वालों के अधिकारों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने 2016 में एक कानून बनाया जिसे नाम दिया गया ‘गुड सेमेरिटन लॉ’। इस कानून के तहत हादसे में मदद करने वालों को पुलिस कारवाई के तहत परेशान नहीं कर सकती, इसलिए लोगों को सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद के संकोच नहीं करना चाहिए। एक्ट के तहत सड़क हादसे में अगर कोई व्यक्ति किसी घायल की मदद करता है तो कोई भी एजेंसी उसे पूछताछ या गवाही के नाम पर उसे परेशान नहीं करेगी। मददगार को अपनी पहचान और पता अस्पताल स्टाफ और पुलिस को बताने की जरूरत नहीं होती, इसलिए लोगों को सड़क दुर्घटनाओं लोगों को तुरंत मेडिकल सहायता उपलब्ध करवाने के लिए प्रयास करना चाहिए। जिससे किसी की जिंदगी को बचाया जा सके। कार्यक्रम में ताराचंद सहायक, शिखर देवा, उदयवीर ने मानव डमी पर अभ्यास के माध्यम से दुर्घटना में घायल लोगों की जान बचाने के लिए मूलभूत जीवन रक्षक प्रणाली के साथ ही सीपीआर की जानकारी दी। एसएचओ रामचंद्र ढाका ने बताया कि कार्यक्रम के पश्चात बीकानेर रेंज कमिश्नर की प्रेरणा से थाना परिसर में पौधे लगाए गए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular