Saturday, April 27, 2024
Hometrendingराजस्‍थान : भ्रामक खबर ने सियासी जगत में मचा दी खलबली, कांग्रेस-भाजपा...

राजस्‍थान : भ्रामक खबर ने सियासी जगत में मचा दी खलबली, कांग्रेस-भाजपा में आरोप-प्रत्‍यारोप…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में राज्यसभा चुनाव के घमासान के बीच एक भ्रामक खबर ने सियासी जगत में खलबली मचा दी। इसे लेकर कांग्रेस-भाजपा के नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी तेज हो गया है। असल में, मामला यह है कि एक कांग्रेस विधायक को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का नोटिस और एक निर्दलीय विधायक को सीबीआइ का नोटिस मिलने को लेकर एक टीवी चैनल खबर चल गई। इस खबर से एकबारगी सियासी तूफान सा आ गया। हालांकि, दोनों विधायकों ने ईडी व सीबीआइ से किसी तरह का नोटिस मिलने का खंडन कर दिया है, लेकिन इस मामले को लेकर अब आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है।

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जहां इस खबर को मीडिया के हवाले से कोट किया तो वहीं भाजपा नेता भी मुख्यमंत्री को घेरने में जुट गए। भाजपा ने गलत खबर पर मुख्यमंत्री के बयान को आचार संहिता का उल्लंघन बताया है। विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने एक प्रतिक्रिया में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे भ्रामक खबरों के आधार पर राज्यसभा चुनाव को प्रभावित कर रहे हैं। कुछ विधायकों के वोट अपने पक्ष में करने की साजिश के तहत केंद्रीय एजेंसियों का नाम लेकर भ्रामक खबरें फैलाई जा रही हैं। राठौड़ ने कहा कि एक अपुष्ट खबर पर मुख्यमंत्री की ओर से प्रतिक्रिया जारी करने की निंदा करते हैं। ये गिरी हुई राजनीति की पराकाष्ठा है। इस बारे में भाजपा केंद्रीय नेतृत्व को भी अवगत कराया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular