Thursday, April 25, 2024
Hometrendingराजस्‍थान भाजपा की कमान सीपी जोशी को सौंपी, प्रदेशाध्‍यक्ष नियुक्‍त

राजस्‍थान भाजपा की कमान सीपी जोशी को सौंपी, प्रदेशाध्‍यक्ष नियुक्‍त

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान में इसी साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस और भाजपा ने संगठनात्‍मक बदलाव की कवायद तेज कर दी है। इसी बीच, भाजपा ने राजस्‍थान में प्रदेशाध्यक्ष बदल दिया है। सतीश पूनियां की जगह चित्तौड़गढ़ से सांसद सी. पी. जोशी को राजस्थान भाजपा की कमान सौंपी गई है। जोशी वर्तमान में पार्टी के उपाध्यक्ष भी है। आपको बता दें कि निर्वाचित प्रदेशाध्यक्ष के रूप में पूनिया का कार्यकाल दिसंबर में पूरा हो गया था।

आपको यह भी बता दें कि भाजपा प्रदेशाध्‍यक्ष की दौड़ में सी.पी. जोशी के अलावा, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, पूर्व सांसद नारायण पंचारिया भी थे। बहरहाल, पार्टी ने जोशी को राजस्‍थान की कमान सौंपकर इस चुनावी साल में ब्राह्मण समाज को साधने की कोशिश की है। सीपी जोशी पूर्व में भाजयुमो के प्रदेशाध्यक्ष रह चुके हैं। जोशी को केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ का नजदीकी माना जाता है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular