Sunday, April 28, 2024
Hometrendingबीकानेर में संतों का नगर भ्रमण 18 को, रूट बदला, महायज्ञ व...

बीकानेर में संतों का नगर भ्रमण 18 को, रूट बदला, महायज्ञ व कथा 19 से

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में 19 नवम्बर से 27 नवम्बर तक रामझरोखा कैलाशधाम आश्रम, श्रीसियाराम नगर गंगाशहर भीनासर गोचर भूमि सुजानदेसर में 108 कुंडीय श्रीरामचरित मानस महायज्ञ का भव्य आयोजन होने जा रहा है। रविवार को पद्मविभूषित तुलसीपीठाधीश्वर जगद्गुरु श्रीरामभद्राचार्यजी महाराज के श्रीमुख से श्रीराम कथा सुनने का अवसर मिल रहा है। इस बीच, आपको बता दें कि आयोजन से एक दिन पहले 18 नवम्‍बर को सुबह नौ बजे कलश यात्रा निकाली जाएगी और सैकड़ों संत नगर भ्रमण पर निकलेंगे। इस भ्रमण का रूट बदल दिया गया है। पहले रूट के अनुसार संतों का भ्रमण शहर के अंदरुनी क्षेत्रों में भी होना था, लेकिन रास्‍ते संकरे होने का हवाला देते हुए अब रूट बदला गया है।

रामझरोखा कैलाशधाम के पीठाधीश्वर सरजूदास महाराज के अनुसार, नगर भ्रमण रामझरोखा कैलाश धाम से शुरू होकर सुजानदेसर रामदेव जी मन्दिर, श्रीरामसर रोड, नत्थूसर गेट, नयाशहर थाना, जस्सूसर गेट, चौखूंटी, फड़ बाजार, हैड पोस्ट ऑफिस, सादुल सिंह सर्किल, केईएम रोड, कोटगेट, जेल रोड, सिटी कोतवाली, ठठेरा मोहल्ला, भुजिया बाजार, लक्ष्मीनाथ जी मंदिर, गोपनाथ महादेव मन्दिर होते हुए रामझरोखा कैलाश धाम तक होगा।

पीठाधीश्‍वर सरजूदास महाराज ने बताया कि हजारों महिलाएं आश्रम द्वारा प्रदत्त परिधान में सिर पर कलश धारण किए प्रभु श्रीराम के जयकारों के साथ कलशयात्रा निकालेंगे। हजारों संतों का आगमन होगा जिसमें लगभग 200 से अधिक पूजनीय दुर्लभ-दर्शनीय, त्यागी, तपस्वी, संत, सभी अखाड़ों से महामण्डलेश्वर, धर्माचार्य एवं नागा महात्यागी संत शामिल होंगे। संत नगर भ्रमण यात्रा में संतों ऊंट, घोड़ा, बग्गी, रथ के साथ संतों को नगर भ्रमण करवाया जाएगा।

इधर, नगर भ्रमण का रूट बदलने को लेकर राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो गई है। कुछ नेताओं ने रूट बदलने को लेकर सवाल उठाते हुए इसमें दबाव की राजनीति होने का आरोप लगाया है। वहीं, पीठाधीश्‍वर सरजूदास महाराज भ्रमण यात्रा में ऊंट, घोड़ा, बग्गी, रथ होने का हवाला देते हुए रूट बदलने की बात कही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular