Monday, April 29, 2024
Hometrendingबीकानेर में "चेस इन स्ट्रीट", निशुल्‍क मिल रहा प्रशिक्षण, पुरोहित और मदान...

बीकानेर में “चेस इन स्ट्रीट”, निशुल्‍क मिल रहा प्रशिक्षण, पुरोहित और मदान उभरे

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में लगातार सात माह से चेस इन स्ट्रीट के तहत रोजाना पाटों पर शतरंज खेल की बारिकियां सिखाई जा रही है। अंतराष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ी एसएल हर्ष व अनिल बोड़ा के मार्गदर्शन में सीनियर खिलाड़ियों के सहयोग से मोहता चौक में चल रहे इस निशुल्क रात्रि प्रशिक्षण में युवा काफी रूचि दिखा रहे हैं।

इस बीच, आपको बता दें कि कपासन में आयोजित राज्य स्तरीय चयन ट्रायल के आधार पर बीकानेर के शिवम पुरोहित और होमिल मदान का राष्ट्रीय खेल के लिए राज्य की टीम में चयन हुआ है। उप जिला शिक्षा अधिकारी खेलकूद अनिल बोड़ा ने बताया की उन्नीस वर्ष आयु वर्ग में अन रेटेड खिलाड़ी के रूप में खेल रहे शिवम ने बाद के राउंड्स में शानदार खेलते हुए राज्य टीम में स्थान बनाया। सत्रह वर्ष आयु वर्ग में रेटेड खिलाड़ी होमील मदान ने सबसे आगे रहते हुए राज्य टीम में स्थान बनाया। शिवम जिला संघ द्वारा संचालित चेस इन स्ट्रीट का नियमित कोचिंग प्राप्त खिलाड़ी है। जिसमें स्वयं अनिल बोड़ा के साथ एसएल हर्ष, आनंद व्यास और बीडी हर्ष कोच के रूप में कार्य कर रहे है, जबकि होमिल भानु आचार्य से ट्रेनिंग ले रहा है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular