बीकानेर Abhayindia.com सीए फाइनल कोर्स में दिया पेडिवाल ने अखिल भारतीय स्तर पर 50वीं रैंक व बीकानेर में प्रथम रैंक प्राप्त की है। दि इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया की बीकानेर ब्रांच के अध्यक्ष सीए जसवंत सिंह बैद ने बताया कि सीए फाइनल नवंबर-2024 का परीक्षा परिणाम 26 दिसंबर 2024 को घोषित हुआ जिसमें बीकानेर परीक्षा केंद्र का परिणाम बहुत शानदार रहा।
बैद ने बताया कि बीकानेर से फाइनल कोर्स से दिया पेडिवाल ने 600 अंक में से 423 अंक प्राप्त करके अखिल भारतीय स्तर पर 50वीं रैंक व बीकानेर से प्रथम स्थान, जया चांडक ने 384 अंक प्राप्त करके बीकानेर से द्वितीय स्थान, देवेश कुमार बिहानी ने 370 अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान, सिद्धार्थ खजांची ने 356 अंक प्राप्त करके चतुर्थ स्थान, विपुल हेमकर ने 318 अंक प्राप्त करके पंचम स्थान प्राप्त करके बीकानेर का नाम रोशन किया है।
फाइनल कोर्स के विभिन्न समूहों में कुल 283 विद्यार्थी शामिल हुए जिसमें से 65 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। दोनों ग्रुप में 111 विद्यार्थी शामिल हुए जिसमें से दोनों ग्रुप में 11 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए तथा प्रथम ग्रुप में 4 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए व द्वितीय ग्रुप में 11 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। केवल प्रथम ग्रुप में 116 विद्यार्थी शामिल हुए जिसमें से 29 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। केवल द्वितीय ग्रुप में 56 विद्यार्थी शामिल हुए जिसमें से 10 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। अखिल भारतीय स्तर की तुलना में बीकानेर का परीक्षा परिणाम शानदार रहा।
ब्रांच अध्यक्ष जसवंत सिंह बैद, ब्रांच उपाध्यक्ष हेतराम पूनिया, ब्रांच सचिव अभय शर्मा, ब्रांच कोषाध्यक्ष मुकेश शर्मा, ब्रांच सीकासा अध्यक्ष राहुल पच्चीसिया, ब्रांच कार्यकारिणी सदस्य अंकुश चोपड़ा ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।