







बीकानेर Abhayindia.com शहरी क्षेत्र को सेनेटाइज्ड करने के राजीव यूथ क्लब के अभियान की शुरूआत बुधवार को हुई।
नगर निगम आयुक्त एएच गौरी ने क्लब की तीन छोटी गाडिय़ों का हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर अधिक खतरनाक है। इससे बचने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को सतर्क रहना जरूरी है।
सरकार की ओर से सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं। कोरोना के विरूद्ध इस जंग में स्वयंसेवी संस्थाओं की भूमिका भी महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि राजीव यूथ क्लब की ओर से लगातार सामाजिक सरोकार के कार्य किए जा रहे हैं। यह दूसरों के लिए अनुकरणीय है।
क्लब के अध्यक्ष अनिल कल्ला ने कहा कि ऊर्जा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला के निर्देश और प्रेरणा से यह अभियान प्रारम्भ किया गया है। शहरी क्षेत्र की वे तंग गलियां जहां निगम के बड़े वाहन सेनेटाइज नहीं कर सकेंगे, वहां इन छोटी ट्रेक्टर ट्रोलियों के माध्यम से सेनेटाइजेशन का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि संकट के वर्तमान दौर में क्लब के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य आमजन के साथ हैं।
इस अवसर पर महेन्द्र कल्ला, प्रमोद खजांची, अशोक गहलोत फैन्स क्लब के संयोजक ऋषि कुमार व्यास, राजीव यूथ क्लब के सचिव सुरेश व्यास, झूमर सोनी, रमेश अग्रवाल, श्रवण रंगा, राहुल व्यास, मुकेश रामावत, लक्की बिस्सा, अनिल बिस्सा, नवरंत सिंघवी तथा उपेन्द्र श्रीमाली आदि मौजूद रहे।



